अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा होस्ट किया गया शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) सबका फ़ेवरेट है. इसे हर कोई देखना पसंद करता है. केबीसी के सीज़न 15 को भी बिग बी बहुत शानदार तरीक़े से होस्ट कर रहे हैं.
इस सीज़न की तरह 13वें सीज़न में भी मायथोलॉजी से जुड़े कई दिलचस्प सवाल पूछे गए थे. ख़ासतौर से हिंदू देवी-देवताओं से जुड़े सवाल काफ़ी इंट्रेस्टिंग थे.

ये भी पढ़ें: KBC में ‘महाभारत’ से जुड़े इस सवाल का जवाब नहीं दे पाया था कंटेस्टेंट! क्या आप जानते हैं सही जवाब?
ऐसा ही एक सवाल अमिताभ बच्चन ने सीज़न 13 के कंटेस्टेंट देश बंधु पांडे (Desh Bandhu Pandey) से पूछा था. आइए आपको वो सवाल बताते हैं.
क्या आप इस सवाल का सही जवाब दे पाएंगे या नहीं?
हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार इनमें से किसका निर्माण ऋषि की हड्डियों से हुआ था?
ऑप्शन थे-
A: भगवान इंद्र का वज्र
B: भगवान विष्णु के सुदर्शन चक्र
C: भगवान शिव का त्रिशूल
D: पुष्पक विमान

दरअसल, ये सवाल सीज़न 13 के आए कंटेस्टेंट देश बंधु पांडे से पूछा गया था. वो राजस्थान के कोटा में भारतीय रेलवे में हैं. हालांकि, वो बिहार के पटना में पले-बढ़े हैं.

क्या आपको इसका सही जवाब पता है? चलिए आपको बता देते हैं इसका सही जवाब है ऑप्शन A- भगवान इंद्र का वज्र.
ये भी पढ़ें: KBC में 12 साल का बच्चा नहीं दे पाया ‘महाभारत’ से जुड़े 1 करोड़ के इस प्रश्न का जवाब, क्या आपको पता है?