Can you answer this question related to Mahabharata which was asked to 9 year old : अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पॉपुलर क्विज गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) होस्ट कर रहे हैं. मौजूदा समय में इसका 15वां सीज़न सोनी टीवी पर प्रीमियर हो रहा है, जो 14 अगस्त से शुरू हुआ था. इस शो को हर बार की तरह इस बार भी ख़ूब प्यार मिल रहा है. इस सीजन में कई कंटेस्टेंट आ चुके हैं और ढेर सारी धनराशि जीत के जा चुके हैं.

india today

ये भी पढ़ें: KBC में 12 साल का बच्चा नहीं दे पाया ‘महाभारत’ से जुड़े 1 करोड़ के इस प्रश्न का जवाब, क्या आपको पता है?

इस सीज़न की तरह KBC का 13वां सीज़न भी ख़ूब पॉपुलर हुआ था. शो को मज़ेदार बनाने के लिए एक ‘बच्चों का स्पेशल वीक’ रखा गया था, जिसमें बिग बी 8 से 15 साल के बच्चों को हॉट सीट पर वेलकम करते नज़र आए थे. इसमें से एक बच्चा अरुणोदय शर्मा भी काफ़ी पॉपुलर हुआ था और उन्होंने 12.5 लाख रुपए शो में जीते थे.

शो में कई विषयों के अलावा पौराणिक कथाओं से जुड़े प्रश्न भी पूछे जाते हैं. अरुणोदय से भी महाभारत से जुड़ा एक प्रश्न पूछा गया था, जिसका सही जवाब देकर वो 6 लाख 40 हज़ार रुपए जीत गए थे. आइए आपको वो सवाल बता देते हैं.

jagran

सवाल था-

महाभारत में इनमें से किस पात्र की मां एक राक्षसी थीं?

ऑप्शन थे-

A:  अभिमन्यू
B. घटोत्कच
C. सहदेव
D. दुशासन

इसका सही जवाब था B- घटोत्कच. अरुणोदय ने इसका सही जवाब दिया और वो 6,40,000 रुपए जीत गए.

dil se deshi

ये भी पढ़ें: KBC 15: क्या आपके पास है इस 1 करोड़ के प्रश्न का उत्तर? जिसका उत्तर शुभम नहीं दे पाए

कौन हैं अरुणोदय शर्मा?

शिमला के अरुणोदय शर्मा भले ही उम्र में महज 9 साल के थे, लेकिन उनकी बातें 90 साल के इंसान की तरह थी. अरुणोदय ने सिर्फ अपनी प्यारी प्यारी बातों से बल्कि अपने खेल से भी हर किसी को हैरान किया. उन्होंने शो में ये भी बताया कि वो 4 साल से केबीसी शो देख रहे हैं. शो में आना उनका हमेशा से सपना था.

punjab kesari