अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का सबसे पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) की पॉपुलैरिटी अलग लेवल की है. इसमें पूछे गए सवाल कंटेस्टेंट और लोगों को सिर खुजाने पर मजबूर कर देते हैं. इन सवालों में कई सवाल महाभारत, रामायण और हिंदू पुराण से जुड़े भी होते हैं.

hashtag

ये भी पढ़ें: KBC में इन 10 सवालों का जवाब देकर कंटेस्टेंट बने थे करोड़पति, ख़ुद को जीनियस समझते हैं तो दें सही जवाब

एक ऐसा ही सवाल केबीसी 13 में आई कंटेस्टेंट स्वाति श्रीलेखा (Swati Srilekha) से पूछा गया था. स्वाति छह लाख 40 हजार रुपए जीतकर गईं थीं. लेकिन वो 12 लाख 50 हज़ार के लिए रामायण से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे पाईं. क्या आप इस सवाल का जवाब जानते हैं?

bollywood life

सवाल था, “वाल्मीकि रामायण के अनुसार ऋषि कपिला ने किस राजा के 60 हजार बच्चे को अपनी आंखों से निकलती आग से जलाकर भस्म कर दिया था?”

A.सगारा

B.त्रिशंकु

C.विश्वामित्र

D.भागीरथ

स्वाति श्रीलेखा ओडीशा के कटक की रहने वाली थीं. 51 साल की स्वाति ने शादी नहीं की है. स्वाति से जब अमिताभ बच्चन ने पूछा था कि उन्होंने शादी क्यों नहीं की, तब स्वाति ने बताया कि लोग उनसे पूछा करते थे कि उनका वजन कितना है. स्वाति ने कहा कि ऐसे शख्स से कभी शादी नहीं करना चाहती जो आपका वजन या सैलेरी के बारे में पूछे.

चलो आपको बता देते हैं कि इसका सही जवाब D भागीरथ था.

ये भी पढ़ें: KBC: क्रिकेट से जुड़े ₹12.50 लाख के सवाल का जवाब नहीं दे पाया कंटेस्टेंट, सही जवाब जानते हैं तो बताएं