Hidden Message Puzzle: कुछ लोग दूसरों के दिमाग़ का दही करने ही धरती पर अवतरित हुए हैं. इन खुरपेंची खोपड़ियों के मालिकों से कोई काम सीधा-सीधा नहीं होता. इनकी ख़ुद की बुद्धि तो बेलगाम होती ही है, दूसरों के भी घोड़े खुलवा देते. (Can You Decode This Viral Message Written On Vehicle)

Pinterest

अब इस वायरल तस्वीर को ही देख लीजिए. किसी गाड़ी के पीछे लिखा हुआ है “प2½ G1 KA ½र”.

इसमें कुछ अक्षर अंग्रेज़ी में, कुछ हिंदी में हैं. नंबर्स और फ़्रैक्शन भी घुसा हुआ है. (Message Puzzle)

static

पहली नज़र में आपको ये अगड़म-बगड़म चीज़ मालूम पड़ सकती है, मगर है नहीं. असल में तो कविराज कुछ कहना चाहते हैं.

क्या? यही तो सवाल है मेरे भोले बालकों. बस इत्ते ही में लगे बाल खुझलाने. अमा तनिक ज़ोर डालो बुद्धि पे.

अब नहीं समझ पाए तो आपकी मोहब्बत में कुछ हिंट दे देते हैं. आप लोग नंबर-वंबर और अंग्रेज़ी छोड़ो और हिंदी की पूंछ पकड़ कर इस मैसेज को डिकोड करने की कोशिश करो.

tenor

Can You Decode This Viral Message Written On Vehicle

अभी भी जिन परम प्राणियों को समझ नहीं आया, उन्हें बता दें… प2½ – पढाई, G1 – जीवन, KA – का, ½र – आधार.

यानि मतलब है “पढ़ाई जीवन का आधार है”. (Padhaai jeewan ka aadhaar hai)

तो बताओ कौन-कौन डिकोड कर पाया था ये मैसेज?

ये भी पढ़ें: तस्वीर में छिपे 16 जानवर खोजने हैं, तो आपको दिमाग़ लोमड़ी का और आंखें बाज़ की यूज़ करनी पड़ेंगी