सेलेब्स अक्सर यादों के डब्बे से हमारे लिए कुछ ऐसी तस्वीरें लेकर आते हैं जिन्हें देखकर यक़ीन नहीं होता. सवाल यही आता है कि कोई इतना कैसे बदल सकता है!
सेलेब्स को देखकर आंखें मींचना पड़ता है और फिर भी विश्वास नहीं होता. एकदम 'क्या से क्या हो गए देखते देखते' वाली फ़ीलिंग आती है. इंटरनेट पर स्क्रॉल करते-करते हमें दिखी एक और अभिनेत्री की तस्वीर.

क्या आप बता सकते हैं ये कौन सी अभिनेत्री हैं?
जी सही पकड़े हैं, दिया मिर्ज़ा. दिया मिर्ज़ा ने तस्वीर के साथ बेहद उम्दा कैप्शन लिखा.
'मैं अपने बचपन वाले 'मैं' से क्या कहना चाहती हूं? यूनिवर्स की टाइमिंग हमेशा सही होती है, भले ही आपका इसका उस वक़्त पता न चले.'
दिया की तस्वीर पर लोगों की प्रतिक्रिया-










