खाली समय बिताने का सबसे अच्छा तरीक़ा Social Media Scroll करना हो गया है. एक वक़्त था जब हम चंपक, नंदन, नन्हे सम्राट, बाल भास्कर आदि में Puzzles सुलझा कर अपना वक़्त बिताते थे. बहुत सारे बच्चे तो पढ़ाई छोड़कर इनमें लगे रहते थे, ये होते ही इतने मज़ेदार हैं. एक बार अगर सनक लग गई तो जब तक पूरा Solve न कर लो सांस लेने का भी मन न करे!
इंटरनेट की खाक छानते हुये हमारी नज़र भी कुछ Puzzles पर पड़ी. जहां ये Puzzle मिला वहां दावा किया गया कि 60 प्रतिशत लोग इसमें से एक में कछुआ नहीं ढूंढ पायेंगे! Puzzle से जुड़ा एक और दिलचस्प फ़ैक्ट पता चला कि इन पांच में से जो सबसे कठिन Puzzle था महिलाएं पुरुषों से अव्वल आयेंगी.
1. Lilies और पत्तों के बीच कछुआ ढूंढ कर दिखाओ

जवाब के लिया यहां क्लिक करो.
2. Sushi के बीच में छिपा Caterpillar खोज कर दिखाओ

जवाब के लिया यहां क्लिक करो.
3. तरबूज़ों के बीच छिपा नन्हा सांप ढूंढ कर दिखाओ

जवाब के लिया यहां क्लिक करो.
4. शुतुर्मुर्गों के बीच छिपा छाता ढूंढ कर दिखाओ

जवाब के लिया यहां क्लिक करो.
5. Jelly Fish के बीच छिपा Mushroom ढूंढ कर दिखाओ

जवाब के लिया यहां क्लिक करो.
Source- Reader’s Digest