आप कितने सुलझे हुए शख़्स हैं, उसका पता तब चलता है जब आप किसी उलझन में फंसते हैं. अब हर रोज़ एक जैसा काम करने पर तो ये नहीं ही पता चलेगा. ऐसे में हमने सोचा क्यों ने आज आपको आंखें और दिमाग़ को एकसाथ चलाने का मौक़ा दिया जाए. इसलिए हम आज आपके लुए कुछ जड़ीले Puzzles लेकर आए हैं, जिन्हें अगर आपने सॉल्व कर लिया, तो आप किसी हीरो हीरालाल से कम नहीं कहलाएंगे.
बस आपको करना इतना है कि नीचे इन तस्वीरों को ध्यान से देखिए और पहचानिए इनमें से उस चीज़ को जो बाकियों से अलग है.
1. जहां तेरी ये नज़र है, क्या ख़रगोश भी उधर है?
जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
2. stuffed bear दिखे तो हमें भी बताना
जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी पढ़ें: इन 10 तस्वीरों में आपको जो सबसे पहले दिखेगा, वो बताएगा कि आप किस तरह के इंसान हैं
3. तेज़ नज़रों को करो चालू, ढूंढ के निकालो आलू
जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
4. गौर से देखो, एक Polar Bear भी आएगा नज़र
जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
5. उड़ जाए इसके पहले ढूंढ लो मधुमक्खी को
जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
6. Pasta के बीच खो गई है एक Bow Tie, देखो तो ज़रा
जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
7. तितली उड़ी, फूलों में छिपी. आई नज़र?
जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
8. मछलियों संग नज़र आएगा एक पंख, खोजो
जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
9. इसमें Cherry ढूंढकर दिखाओ
जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
10. Strawberry भी मिलेगी, खाने को नहीं बस ढूंढने को
जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
11. पेड़ों के बीच छिपी है एक ब्रोकली, आई नज़र?
जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
12. डस ले, इसके पहले सांप को ढूंढ निकालो, बस बीन न बजाने लगना
जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
13. इसमें माचिस की तीली ढूंढ ली, तो भाईसाहब आग लगा दोगे
जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
14. ओ मेरे बंधू O ढूंढो
जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
15. C फॉर CAT पता है न? बस फिर इस शब्द को भी तलाश कर लो
जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
16. भेड़ों के बीच में छिपा है एक भेड़िया, जल्दी ढूंढें
जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
तो बताइए मज़ा आया? और हां, सबसे मुश्किल puzzle कौन सा था, हमें कमंट बॉक्स में बताएं.
Source: Brightside