Cannes 2023 Red Carpet : अभी मेट गाला 2023 के रेड कारपेट लुक्स दिमाग़ से उतरे भी नहीं थे कि अब कांस फ़िल्म फ़ेस्टिवल 2023 (Cannes Film Festival 2023) कई ख़ूबसूरत सेलेब्स के रेड कारपेट लुक्स हमें दिखाने का इंतज़ार कर रहा है. इसका आयोजन 16 मई 2023 से 27 मई 2023 तक कांस के पैले डेस फ़ेस्टिवल एट डेस कॉन्ग्रेस डी कान्स में किया जा रहा है. इस फ़ेस्टिवल के पहले दिन मानुषी चिल्लर समेत कई भारतीय और हॉलीवुड सेलेब्स ने अपने रेड कारपेट लुक्स से जलवा बिखेरा.

आइए आपको कांस फ़िल्म फ़ेस्टिवल के पहले दिन की सेलेब्स की रेड कारपेट लुक की तस्वीरें दिखा देते हैं.

1- सारा अली ख़ान कांस फ़ेस्टिवल के पहले दिन अबू जानी-संदीप खोंसला द्वारा डिज़ाइन किया गया गोल्डन की कढ़ाई किया हुआ लहंगा पहने दिखाई दीं.

ये भी पढ़ें : अनुष्का शर्मा कांस फ़िल्म फ़ेस्टिवल में करेंगी डेब्यू, जानिए और कौन भारतीय सेलेब्स होंगे हिस्सा

2. ईशा गुप्ता ने निकोलस ज़ेब्रान का सफ़ेद कलर का गाउन पहना था.

3- अनिल कुंबले ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी पत्नी के साथ कांस की तस्वीर शेयर की.

4- पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी चिल्लर का इस साल कांस में डेब्यू था. उन्होंने फ़ोवारी ब्रांड से व्हाइट गाउन कैरी किया था.

Cannes 2023 Red Carpet

5- उर्वशी रौतेला ने चमचमाता हुआ पिंक गाउन और एक नेकलेस पहना था, जिसमें छिपकलियां बनी हुई थीं.

6- फिलिपींस की एक्ट्रेस और मॉडल काइली वर्जोसा (Kylie Verzosa) भी कांस में ब्लैक गाउन में नज़र आईं. इसमें ब्लैक पंख लगे हुए थे.

7- अमेरिकी एक्टर जॉनी डेप ब्लैक सूट और गॉगल्स में दिखाई दिए.

8. वेब सीरीज़ वेडनेज़डे की एक्ट्रेस कैथरीन जीटा जोनस रेड स्लिट गाउन में नज़र आईं.

9. अमेरिकी एक्ट्रेस उमा थर्मन का लुक सिम्पल और मिनिमल था.

10. चीनी एक्ट्रेस फैन बिंगबिंग एक ब्लैक ड्रेस पहने स्पॉट की गई, जिसके आगे एक बड़ा सा पीला फूल बना हुआ था.

11. ब्राज़ीलियन मॉडल एलेसेंड्रा एम्ब्रोसियो का लुक भी शानदार था.