मृत्यु के बाद क्या होता है, हमारी आत्मा कहां जाती है? ऐसे कई सवाल हर किसी के दिमाग़ में ज़रूर आते हैं. इन्हीं सवालों के ईर्द-गिर्द Netflix की एक साइंस-फ़िक्शन फ़िल्म रिलीज़ होने वाली है ‘कार्गो’, जिसका ट्रेलर रिलीज़ हो गया है.
‘कार्गो’ में एक ऐसे दानव की कहानी है जो एक स्पेसशिप में रहता है. वो युगों-युगों से लोगों के मरने के बाद उनकी आत्माओं को पुनर्जन्म के लिए फिर से ब्रह्मांड में भेजने का काम करता आ रहा है. ये दानव वैसा नहीं है जैसा हम अब तक देखते-सुनते आए हैं. न तो इसके बड़े-बड़े दांत हैं और न ही इसके सींग.
ये देखने में हम और आप जैसा ही दिखता है. इस काम में उसकी मदद करने आती है एक असिसटेंट. दोनों मिलकर ये तलाशने की कोशिश में जुटे हैं कि आखिर ज़िन्दगी का असली मतलब क्या होता है? इस फ़िल्म में बॉलीवुड के उभरते हुए सितारे विक्रांत मैसी और श्वेता त्रिपाठी लीड रोल निभा रहे हैं.
इसे Netflix पर 9 सितंबर को रिलीज़ किया जाएगा. इस फ़िल्म को आरती कादव ने डायरेक्ट किया है. अनुराग कश्यप, नवीन शेट्टी, श्लोक शर्मा और आरती कादव ने इसे प्रोड्यूस किया है. यहां देखिए ट्रेलर:
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.