मलाइका अरोड़ा का ट्रेन के ऊपर वो ‘छैया-छैया’ वाला डांस हर किसी को पसंद है. आज मलाइका को इंडस्ट्री में 22 साल हो गए हैं. फ़िल्म, गानों में डांस, रैंप वॉक या रियलिटी शोज़ में उनका जज होना मलाइका हर जगह दर्शकों को पसंद आती है.
मलाइका की लाइफ़स्टाइल भी बेहद ज़बरदस्त है. देखिए उनके गराज में कौन सी महंगी गाड़ियां खड़ी हैं:
1. Range Rover LWB Autobiography
रेंज रोवर महंगी SUV गाड़ियों में से एक है. इसकी क़ीमत 2.51 करोड़ की है.



2. Toyota Innova Crysta
मलाइका रेंज रोवर से पहले सफ़ेद रंग की Toyota Innova Crysta चलाती थीं. इस कार की क़ीमत 16 लाख रुपये से ऊपर है.

ADVERTISEMENT


आपके लिए टॉप स्टोरीज़