निर्देशक कबीर ख़ान 1983 के वर्ल्ड कप के ऊपर फ़िल्म बना रहे हैं, ये ख़बर चारों ओर फैल चुकी है.

 अब धीरे-धीरे ये मालूम चलता जा रहा है कि बाकि ख़िलाड़ियों की भूमिका कौन निभाने वाला है.

 ताज़ा ख़बर ये है कि साक़िब सलीम और हार्डी संधू भी कबीर ख़ान के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन चुके हैं.

 ताज़ा ख़बर ये है कि साक़िब सलीम और हार्डी संधू भी कबीर ख़ान के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन चुके हैं.

ये दोनों खिलाड़ी 83 वर्ल्ड कप के मद्देनज़र बेहद अहम थे, इस हिसाब से उनका किरदार भी अहम होने वाला है. मोहिंदर अमरनाथ तो सेमी फ़ाइनल और फ़ाइनल मैच के ‘मैन ऑफ़ द मैच’ भी घोषित हुए थे. मदल लाल भी एक अहम मुक़ाबले में ‘मैन ऑफ़ द मैच’ घोषित हुए थे.

sportskeeda

फ़िल्म में अब तक ताहिर भसीन को सुनील गावस्कर, चिराग पाटिल को संदीप पाटिल, जीवा को श्रीकांत, पंकज त्रिपाठी को मान सिंह, साहिल खट्टर को सैयद किरमानी के रोल के लिए कास्ट कर लिया गया है.