CBFC Reportedly Asked 20 Cuts In The Film ‘OMG 2’: फ़िल्म ‘ओह माय गॉड 2 (OMG 2)’ पर सेंसर बोर्ड का ख़तरा काफ़ी दिनों से मंडरा रहा है. फ़िल्म की रिलीज़ नज़दीक है और अभी तक फ़िल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ नहीं हुआ है. कुछ ही दिनों पहले अक्षय कुमार स्टारर इस फ़िल्म को सेंसर बोर्ड ने रिव्यु कमेटी के पास भेजा था. ताकि वो इसे देखकर इसमें कुछ बदलाव करें. अब कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जा रहा है कि इस फ़िल्म में कुल 20 बदलाव किये गए हैं. चलिए हम इस बदलाव के पीछे की कहानी को समझते हैं. (OMG 2 Censor Board Cuts)-

ये भी पढ़ें: तो क्या OTT पर भी फ़िल्म ‘OMG 2’ रिलीज़ नहीं हो पाएगी, जानिए आखिर मेकर्स ने ऐसी क्या गलती कर दी है? 

आइए बताते हैं फ़िल्म ‘OMG 2’ में सेंसर बोर्ड ने कितने बदलाव किये हैं (Censor Board Reportedly Asked To Make 20 Changes In ‘OMG 2’)-

जैसा कि हम जानते हैं कि OMG 2 धर्म को लेकर बात कर रहा है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ बातों को ध्यान रखते हुए सेंसर बोर्ड ने इस फ़िल्म को ‘A’ रेटेड फ़िल्म करार कर दिया है. बताया जा रहा है कि इस फ़िल्म की कहानी ‘सेक्स एजुकेशन‘ के इर्द-गिर्द है. इसलिए एक प्रकार से फ़िल्म अपने टॉपिक से भटकाती नजर आ रही है. इसलिए इसे ‘A’ सर्टिफिकेशन देने की बात कही गई है.

जबकि ‘A’रेटेड फिल्म के कारण मेकर्स खुश नहीं हैं, क्योंकि उनके हिसाब से ये सब करके फ़िल्म का सार ख़त्म हो जाएगा. इसके अलावा कई सीन सेंसर बोर्ड को आपत्तिजनक लगे. जिससे लोगों की भावना आहत होने का डर है. इसलिए इसमें कुछ कट्स के बिना फ़िल्म को रिलीज़ करना संभव नहीं है.

जैसे, अक्षय कुमार का रेलवे स्टेशन पर नहाना यूजर्स को पसंद नहीं आया था. इस आधार पर कहा जा सकता है कि सेंसर बोर्ड ने इस तरह के सीन को हटाने का सुझाव दिया होगा.

कथित तौर पर, रिव्यु कमेटी ने इस फ़िल्म में 20 कट के साथ मॉडिफाई करने को भी कहा है. चेंजेस में ऑडियो और विज़ुअल भी शामिल हैं. वहीं, इसे A रेटेड फ़िल्म का टैग देने पर मेकर्स का कहना है कि “सेक्स एजुकेशन हर उम्र के लोगों के लिए ज़रूरी है”.

वहीं मेकर्स इस सीक्वल को ‘Kid Friendly’ बनाना चाहते थे. ताकि वो इस गंभीर टॉपिक को समझा पाएं. इन सबके बीच अभी सेंसर बोर्ड और मेकर्स के बीच मामला गरम है. बता दें कि फ़िल्म की रिलीज़ डेट 11 अगस्त है. लेकिन ये संभव नजर नहीं आ रहा है.

ये भी पढ़ें: ‘OMG 2’ की रिलीज पर खतरा, सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक, जानिए किन विवादों के कारण ऐसा हुआ है