‘हमशक़्ल’
यहां बात फ़िल्म की नहीं, बल्कि बॉलीवुड स्टार्स के हमशक़्ल की हो रही है. यानि वो लोग जो हूबहू बॉलीवुड स्टार्स जैसे दिखते हैं. इनमें से कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें अगर उनके जैसे दिखने वाले स्टार के सामने खड़ा कर दिया जाये, तो असल स्टार को पहचानना मुश्किल हो जायेगा. हांलाकि, इस बात पर यक़ीन करना काफ़ी मुश्किल है, इसलिये हम सबूत के तौर पर कुछ स्टार्स के साथ-साथ उनके हमशक़्ल की फ़ोटो भी लाए हैं.
अब फ़ैसला आपको करना है:
1. रणबीर कपूर
जुनैद शाद और रणबीर कपूर अगर साथ खड़े हो जायें, तो ये पहचान पाना थोड़ा मुश्किल है कि दोनों में असली कौन है.

2. शान
कमाल की बात ये है कि गायक शान का भी डुप्लीकेट है. अब आप ही बताओ विजय प्रकाश और शान में कोई फ़र्क दिख रहा है क्या?

3. सैफ़ अली ख़ान
सैफ़ अली ख़ान का ये डुप्लीकेट किसी पैट्रोलपंप पर काम करता है, जिसे किसी ने ढूंढ निकाला.

4. विराट कोहली
अहमद शहज़ाद को देख कर भला कौन इन्हें विराट कोहली नहीं समझ बैठेगा?

5. शाहरुख़ ख़ान
किंग ख़ान का हमशक़्ल इंदौर में समोसे बचेने का काम करता है, पर देख कर कोई भी इन्हें शाहरुख़ समझता है.

6. सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा की हमशक़्ल का नाम प्रिया मुखर्जी है, जिन्हें देख लोग अकसर गच्चा खा जाते हैं.

7. सलमान ख़ान
सलमान ख़ान के इस हमशक़्ल ने कई बार उनके बॉडी डबल का भी काम किया है. ऐसे कैसे भाई?

8. जॉन अब्राहम
एक बार जॉन अब्राहम किसी मॉल में गये थे, वहीं उन्हें उनका हमशक़्ल दिख गया. दोनों को साथ देख कर इनकी फ़ोटो किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी.

9. परिणीति चोपड़ा
हरनीत सिंह ने दिल्ली से फ़ैशन डिज़ाइनिंग का कोर्स किया है और बिल्कुल परिणीति जैसी दिखती हैं.

10. करण जौहर
करण जौहर ने ख़ुद ही सोशल मीडिया पर अपने डुप्लीकेट की फ़ोटो शेयर की थी, जिसके बाद कुछ कहना बाकि नहीं रह जाता.
Few tweets leave me speechless….this is one of them…. https://t.co/jRNhE6A7ex
— Karan Johar (@karanjohar) August 30, 2018
अगर आपके आस-पास भी किसी सेलिब्रिटी का डुप्लीकेट रहता है, तो फ़ोटो शेयर कर सकते हैं.