शादियों का सीज़न है, आपको भी फ़ेसबुक पर हर दिन किसी न किसी की शादी की तस्वीरें दिख रही होंगी. इस साल कई सेलिब्रिटीज़ भी शादी के बंधन में बंधे और इंटरनेट पर इसकी ख़ूब चर्चा रही. साल का अंत होते-होते विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर छा गयीं. उन्हीं की शादी की तरह ये थीं वो सेलेब वेडिंग्स जो 2017 में छायी रहीं इंटरनेट पर.
1. नील नितिन मुकेश और रुक्मिणी सहाय

नील और रुक्मिणी की शादी 7 से 9 फरवरी के बीच उदयपुर में हुई. इस डेस्टिनेशन वेडिंग की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुईं. ये शादी किसी शाही शादी से कम नहीं थी.
2. ज़हीर खान और सागरिका घटके

टीम इंडिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घटगे 23 नवंबर को विवाह बंधन में बंधे. दोनों ने कोर्ट मैरिज की.
3. भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया
भारती की शादी हुई, तो पूरी टीवी इंडस्ट्री वहीं नज़र आई. भारती भी शादी की सारी चहल-पहल सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहीं. 3 दिसंबर को हुई ये शादी लगभग एक हफ़्ते तक इंटरनेट पर छाई रही.
4. विराट कोहली अनुष्का शर्मा
11 दिसंबर को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शादी के बंधन में बंधे और अभी तक इंटरनेट पर हर तरफ़ उनकी शादी की तस्वीरें नज़र आ रही हैं. इटली में हुई ये शादी लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई है.
6. आफ़ताब शिवदासानी
‘मस्ती’ और ‘ग्रेंड मस्ती’ जैसी फ़िल्मों में नज़र आ चुके आफ़ताब शिवदासानी ने श्रीलंका में रॉयल अंदाज में शादी की, लेकिन उन्होंने यह शादी अपनी ही बीवी निन दोसांझ से की है. 2014 में आफ़ताब और निन ने सादी कोर्ट मैरेज की थी.
7. इशिता दत्ता और वत्सल सेठ

हाल में फिल्म ‘फिरंगी’ में नज़र आईं ऐक्ट्रेस इशिता दत्ता ने 28 नवंबर को मुंबई के इस्कॉन मंदिर में अपने बॉयफ्रेंड वत्सल सेठ से शादी कर ली. बॉबी देओल, सोहेल खान, अजय देवगन, काजोल जैसे स्टार्स उनके वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे.