Chai In Bollywood: चाय की चवास बड़ी ही ग़ज़ब होती है. कुछ के लिए ये दिमाग़ खोलने वाली चाबी तो कुछ के लिए जबर इश्क़ से कम नहीं है. हर धर्म, जाति, रंग, भाषा का व्यक्ति इसे सुड़सुड़ाता नज़र आता है. इसकी बस एक चुस्की सड़ेले से मुंह पर भी मुस्की ला देती है.

gulfnews

सही मायने में ये भारतीयों का सच्चा इश्क़ है. चाय की आशिक़ी में न सिर्फ़ पार्लेजी और गुड्डे जैसे बिस्कुल पिघल जाते हैं, बल्क़ि हमारे दिल भी गुप से डूब जाते. अब क्या करें, चाय होती ही इतनी हॉट है. 

बॉलीवुड की हीरोइन्स भी इसकी हॉटनेस को टक्कर नहीं दे सकतीं. यही वजह है कि फ़िल्मों में इसने एक से बढ़कर एक रोल निभाए हैं. दिलचस्प ये है कि चाय एकलौती ऐसी बॉलीवुड एक्टर है, जिसको किसी ने बायकॉट नहीं किया है और करेगा भी नहीं. (Chai In Bollywood)

तो आइए देखते हैं कैसे चाय ने अलग-अलग क़िरदार निभाकर फ़िल्मी सीन्स में जान डाली है.

Chai In Bollywood-

1.दोस्ती बढ़ाने वाली चाय (अंदाज़ अपना अपना)

यार, दो दोस्त एक प्याले में चाय पिएंगे. इससे दोस्ती बढ़ती है क्या!

rediff

2. हंसी दिलाने वाली चाय (बाज़ीगर)

कॉमेडी का तड़का चाय से बेहतर कोई नहीं लगा सकता.

3. पैसा डबल करने वाली चाय (हेरा फ़ेरी)

हाथ में चाय हो तो 25 दिन में पैसा डबल हो जाता है.

4. ज़हर वाली चाय (गोलमाल)

चाय से आराम तो मिलता है, कभी-कभी ताउम्र का.

5. खड़े चम्मच की चाय (कोहराम)

भयंकर मिठास से भरी चाय सुड़सुड़ाने का मज़ा तो अमिताभ बच्चन ने ही सिखाया था.

6. शादी का ख़्याल वाली चाय (सौतन)

शायद मेरी शादी का ख़्याल दिल में आया है…. फ़िल्मी मम्मियां भी लड़के से शादी की बात चाय पर ही करती हैं.

7. कौआ बिरयानी की पार्लियामेंट वाली चाय (रन)

अबे चाय मांगी थी, पार्लियामेंट से आएगी क्या?

8. अधूरी मुलाक़ात वाली चाय (दिल से)

दुनिया की सबसे छोटी प्रेम कहानी भी चाय के साथ ही ख़त्म होती है.

rediff

9. मक्खी चूस चाय (दिल)

चाय के प्रति सच्चा इश्क़ तो हज़ारी प्रसाद ने दिल मूवी में दिखाया था. चाय में मक्खी क्या गिरी वो उसे तक चूस गए थे.

10. रिश्तों की मज़बूती वाली चाय (बावर्ची)

जब फ़ैमिली साथ चाय पीती थी, तब ही असली मौज आती है. राजेश खन्ना तो बहुत पहले बता चुके हैं.

rediff

ये भी पढ़ें: बिरयानी से लेकर मसाला चाय तक, इन 15 भारतीय व्यंजनों ने विदेशियों के पेट में भी जगह बना ली है

क्यों भाई, है न चाय बॉलीवुड की सबसे ज़बरदस्त क़िरदार?