हम भारतीयों को बॉलीवुड फ़िल्मों से बहुत लगाव होता है. ये बात किसी से छुपी नहीं है. दुनिया चाहे जो भी कहे, हमारा हिंदी फ़िल्मों और उनके कैरेक्टर्स के लिए क्रेज़ कभी कम नहीं हुआ. क्या करें, हिंदी फ़िल्मों को देखकर अपनेपन वाली फ़ील जो आती है. इतनी कि हम इनके कुछ किरदारों को भी ख़ुद से जोड़कर उन्हें रियल लाइफ़ में इमैजिन करने लगते हैं और सोचने लगते हैं कि काश हमारी ज़िन्दगी में भी कोई ऐसा हो.
चलिए आज आपको ऐसे ही कुछ किरदारों से मिला देते हैं…
1. विक्की डोनर
विक्की डोनर वाली दादी, जो हर बात को बहुत ही लाइटली लेती है. उनकी बातें सुनकर किसी की भी टेंशन दूर हो जाए.
2. रंग दे बसंती
रंग दे बसंती वाला डीजे. ऐसा दोस्त जो आपकी हर मुश्किल, हर परेशानी में आपका साथ दे.
3. क्वीन
Oleksandr, एक ऐसा स्ट्रेंज़र जो किसी अंजान जगह पर आपकी मदद करने को हमेशा तैयार रहे.
4. ये जवानी है दीवानी
हर लड़की चाहती है कि उसका होने वाला पति तरण जैसा हो, जो उसकी फ़ीलिंग की कद्र करता हो.
5. नमस्ते लंदन
अर्जुन जैसा लवर.
6. सोनू के टीटू की स्वीटी
सोनू जैसा दोस्त और भाई.
7. तमाशा
तारा जैसा कोई, जो आपको सच्चाई से रूबरू करा सके.
8. बर्फ़ी
झिलमिल जैसा बचपन का प्यार.
9. ये जवानी है दीवानी
बनी जैसा करियर ओरियेंटेड लड़का.
10. कुछ कुछ होता है
रिफ़त बी जैसा कोई आपका ख़्याल रखने वाला.
11. कपूर एंड सन्स
अमरजीत कपूर जैसे ज़िंदादिल दादाजी.
12. रॉकेट सिंह
कोइना शेख़ जैसा एक सपोर्टिव Colleague.
13. अंदाज अपना अपना
अमर जैसा दोस्त, जिससे आप लड़ें भी और उसके बिना रह भी न पाएं.
14. ज़िंदगी मिलेगी ना दोबारा
इमरान जैसा सबको हंसाने वाला दोस्त.
15. रॉकस्टार
खटाना भाई जैसा मददगार इंसान.
16. 3 इडियट्स
रैंचो जैसा पढ़ाकू, लेकिन मस्तमौला दोस्त.
17. जब वी मेट
गीत जैसा ज़िंदादिल इंसान.
18. चक दे इंडिया
कबीर खान जैसा डेडिकेटेड कोच.
19. पीके
जग्गू जैसी ईमानदार रिपोर्टर.
20. तारे ज़मीं पर
निकूंभ जैसा अच्छा टीचर.
अपने पसंदीदा कैरेक्टर का नाम आप कमेंट बॉक्स में हमसे शेयर कर सकते हैं.