ChatGPT Adipurush: प्रभास और कृति सेनन स्टारर फ़िल्म आदिपुरुष 16 जून को रिलीज़ हो गई है. फ़िल्म कमाई भी अच्छी कर रही है. मगर सोशल मीडिया पर फ़िल्म की धज्जियां उड़ रही हैं, जिसकी वजह इसके डायलॉग और किरदार हैं. राम के रोल में प्रभास हों या हनुमान के रोल में देवदत्त नागे या फिर रावण के रोल में सैफ़ अली ख़ान सभी को लोग आड़े हाथों ले रहे हैं. इन किरदारों को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया है.
इसके चलते, इस सवाल का ChatGPT से मांगा गया तो उसने इंसानों से अच्छे ऑप्शन दिये जिन्हें सुनने के बाद आप भी ChatGPT को शाबाशी देंगे.
ये भी पढ़ें: नेपाल में बैन हुई ‘आदिपुरुष’, मूवी में सीता मां के सीन से उठा विवाद, जानिए क्या है पूरा मामला
1. भगवान राम
ChatGPT के मुताबिक़, भगवान राम के किरदार को ऋतिक रोशन या रणबीर कपूर को निभाना चाहिए. दोनों ही इस किरदार के लिए सही रहेंगे.
2. माता सीता
माता सीता के किरदार में ChatGPT ने दो एक्ट्रेस के नाम दिये. AI बॉट के अनुसार, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट को सीता माता के रोल के लिए कास्ट करना चाहिए.
3. हनुमान
ChatGPT ने दो एक्टर के नाम दिये हैं. AI बॉट के अनुसार, वो एक्टर विक्की कौशल और टाइगर श्रॉफ़ हैं.
4. लक्ष्मण
लक्ष्मण के रोल के लिए ChatGPT ने चार एक्टर के नाम दिए हैं, जिनमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन, आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन हैं.
5. भगवान शिव और भगवान विष्णु
ChatGPT ने भगवान विष्णु के रोल के लिए अजय देवगन और अक्षय कुमार का नाम सुझाया तो भगवान शिव के लिए रणवीर सिंह और अर्जुन रामपाल का नाम सुझाया है.
6. रावण
ChatGPT के अनुसार, राजकुमार राव और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी रावण के रोल के लिए परफ़ेक्ट रहेंगे. AI के मुताबिक़, दोनों ही एक्टर इस रोल के लिए बेस्ट रहेंगे.
ये भी पढ़ें: आदिपुरुष में राम, सीता और रावण के करदारों ने लगाई लंका, तो इन 6 कलाकरों की एक्टिंग ने जीता दिल
ChatGPT से ही पूछ लेते तो कुछ भला हो जाता.