ChatGPT Told About Disastrous Films of Bollywood: आजकल आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का ज़माना है भई! AI और चैट जीपीटी से लोग एक-एक चीज़ पूछकर करने लगे हैं. खाना ऑर्डर करना हो या फ़िर होमवर्क ये सब कुछ कर लेता है. तो हमने सोचा इसके साथ एक छोटा सा एक्सपेरिमेंट हम भी करें, हमने चैट जीपीटी से बॉलीवुड की सबसे वाहियात फ़िल्मों के नाम पूछे और कुछ सेकेंड्स में ढेरों नाम निकलकर आ गए, चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उन फ़िल्मों के नामा बताते हैं. (Disastrous Films Name)

ये भी पढ़ें: AI और ChatGPT के साथ भी ख़ुराफ़ाती चरम पर है, किसी ने रचाई शादी तो कोई करा रहा होमवर्क

चैट जीपीटी ने बताया बॉलीवुड की वाहियात फ़िल्मों के नाम (ChatGPT Suggested Worst Films Of Bollywood)

1- राम गोपाल वर्मा की आग (Ram Gopal Varma Ki Aag-2007)

Bollywood Hungama

2007 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म के निर्देशक राम गोपाल वर्मा थे. इस फ़िल्म में टॉप एक्टर अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, प्रियंका कोठारी, अभिषेक बच्चन जैसे एक्टर्स ने अहम भूमिका निभाई थी. ये फ़िल्म ‘1975 की फ़िल्म शोले’ की रीमेक बताई जाती है. चैट जीपीटी के हिसाब से इसीलिए ख़राब है, क्योंकि क्रिटिक ने इसे कम स्टार्स दिए और इस फ़िल्म का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन भी कुछ ख़ास नहीं था.

2- हिम्मतवाला (Himmatwala)- 2013

2013 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म के निर्देशक साजिद खान थे. इस फ़िल्म में तम्मन्ना भाटिया, अजय देवगन, परेश रावल जैसे अन्य एक्टर्स ने अहम भूमिका निभाई थी. कहा जाता है कि इस फ़िल्म की कहानी काफ़ी आउट डेटेड थी.

Worst Films Of Bollywood

3- द्रोणा (Drona)- 2008

2008 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म के निर्देशक गोल्डी बहल थे. इस फ़िल्म में प्रियंका चोपड़ा, अभिषेक बच्चन, के के मेनन जैसे अन्य एक्टर्स ने काम किया था. कहा जाता है कि इस फ़िल्म की स्क्रिप्ट और Effects काफ़ी कमज़ोर थे.

4- दिलवाले (Dilwale)- 2015

2015 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी थे. इस फ़िल्म में शाहरुख़ खान और काजोल ने अहम भूमिका निभाई थी. ये रोमांटिक एक्शन कॉमेडी फ़िल्म ऑडियंस को बिलकुल पसंद नहीं आई.

5- तीस मार खान (Tees Maar Khan) -2010

ChatGPT

2010 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म की निर्देशक फ़राह खान थी. इस फ़िल्म में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ़ ने अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन ये कॉमेडी फ़िल्म बड़े पर्दे पर ज़्यादा कमाल नहीं दिखा पाई.

ये भी पढ़ें: ChatGPT के हिसाब से क्या होती है #LoveKiBoundary, पढ़िए AI के इन 10 जवाबों में

6- मौसम (Mausam)-2011

2011 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म के निर्देशक पंकज कपूर थे. इस फ़िल्म में उनके बेटे शाहिद कपूर और सोनम कपूर लीड एक्टर्स थे. ये फ़िल्म लोगों को इसीलिए पसंद नहीं आई, क्योंकि इस फिल्म का पेस बहुत धीरे थे. जिससे ऑडियंस कनेक्ट नहीं कर पा रही थी.

7- जोकर (Joker)- 2012

Films of Bollywood

2012 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म के निर्देशक शिरीष कुंदर थे. इस फ़िल्म में अक्षय कुमार, श्रेयस तलपड़े , सोनाक्षी सिन्हा जैसे कई एक्टर्स ने काम किया था.

8- ब्लू (Blue)-2009

2009 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म के निर्देशक एंथोनी डिसूज़ा थे. इस फ़िल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त जैसे कई एक्टर्स ने अहम भूमिका निभाई थी. इस फ़िल्म की कमाई भी ज़्यादा नहीं थी और इसे IMDb पर 3.7 रेटिंग मिली थी.

चैट जीपीटी सब जानता है.