Nita Mukesh Ambani Cultural Centre: सोशल मीडिया पर बीते शुक्रवार से बॉलीवुड, हॉलीवुड, क्रिकेट जगत और साउथ के स्टार्स ही दिख रहे हैं. एक से बढ़कर एक ख़ूबसूरत पहनावे में सभी स्टार्स कमाल के लग रहे थे. सितारों का ये जमावड़ा कहीं और नहीं, बल्कि नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (Nita Mukesh Ambani Cultural Centre) के शुभारंभ पर लगा था. इसकी मेज़बानी रिलायंस फ़ाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) और उनकी बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने की थी.

https://www.instagram.com/p/CqgB3xtjSDr/

जहां एक ओर कई बड़ी हस्तियों ने समारोह में चार चांद लगाए तो वहीं इस दौरान गेस्ट के लिए परोसी गई चांदी की थाली भी कम स्वाद से भरी नहीं थी. इस चांदी की थाली की चर्चा चारों ओर हो रही हैं. इसमें ‘पुलाव’, ‘विभिन्न प्रकार की करी’, ‘दाल मखनी’, ‘पालक पनीर’, ‘चपाती’, ‘भाखरी’, ‘बाजरे की रोटियां’, ‘घुघरा’, ‘चूरमा लड्डू’ और ‘पापड़’ थे. मीठे में ‘पारंपरिक आमरस’ और ‘हलवा’ साथ ही पीने के लिए ‘पानी’ और ‘वाइन’ थी.

https://www.instagram.com/p/Cqj6Zp8qg9z/

नीता अंबानी ने इस दौरान ‘रघुपति राजा राम’ अपनी शानदार परफ़ॉर्मेंस देकर सबको चौंका दिया.

https://www.instagram.com/p/Cqe9l0lK66K/

ये भी पढ़ें: डिज़ाइनर शू से लेकर एक्सक्लूसिव लिपस्टिक तक, कुछ ऐसी लग्ज़री लाइफ़ जीती हैं नीता अंबानी

इस दौरान शाहरुख़ ख़ान, सलमान ख़ान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा जोनस, निक जोनस, रेखा, सोनम कपूर, आलिया भट्ट, रश्मिका मंदाना सहित कई हॉलीवुड सेलेब्स भी मौजूद थे. इनमें Gigi Hadid, Tom Holland और Zendaya शामिल थीं. इसके अलावा, समारोह में बिज़नेस, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स की भी जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं थी.

https://www.instagram.com/p/Cqf3X8_D_Hc/
https://www.instagram.com/p/Cqf2E_cqPZk/
https://www.instagram.com/p/Cqf_5zLqUlA/
https://www.instagram.com/p/Cqf8XvdKcj0/
https://www.instagram.com/p/CqgCdBgKNUk/
https://www.instagram.com/p/Cqf_5zLqUlA/
https://www.instagram.com/p/CqgAgFsjSXh/
https://www.instagram.com/p/CqgBLpTqxk3/
https://www.instagram.com/p/CqgDQ7eDbw-/
https://www.instagram.com/p/CqgF3K_jjLS/

ये भी पढ़ें: Mukesh Ambani के स्कूल में पढ़ते हैं कई Celebs के बच्चे, जानिए कितनी है इस स्कूल की फ़ीस

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (Nita Mukesh Ambani Cultural Centre) का आयोजन मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में Jio World Centre परिसर में ही हुआ था. नीता अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट के साथ भारतीय कला रूपों को संरक्षित और बढ़ावा देना चाहती हैं और ग्लोबल ऑडियंस को अपने देश की संस्कृति से परिचित कराना चाहती हैं.