पिछले साल 48वें इंटरनेशल फ़िल्म फ़ेस्टिवल की ओपनिंग हुई थी विनोद कापड़ी की फ़िल्म पीहू से. इसमें लीड रोल एक 2 साल की बच्ची ने निभाया था. तब इस फ़िल्म विदेशों में काफ़ी वाहवाही लूटी थी और फ़ाइनली ये फ़िल्म भारत में रिलीज़ होने वाली है. इसकी शुरुआत पीहू के ट्रेलर से हुई है, जिसे हाल ही में रिलीज़ किया गया है.

जर्नलिज़्म से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाले विनोद कापड़ी ने पीहू को डायरेक्ट किया है. वो अपनी शॉर्ट फ़िल्म Can’t Take This Shit Anymore के लिए नेशनल अवॉर्ड हासिल कर चुके हैं. उनकी पहली कमर्शियल फ़िल्म थी ‘मिस टनकपुर हाज़िर हों’. इसके भी चर्चे ख़ूब हुए थे. अब वो अपनी दूसरी फ़िल्म पीहू को लेकर आए हैं.

पीहू की कहानी एक 2 साल की बच्ची पर बेस्ड है, जो अपने घर में अकेली है. बच्चों को अकेला छोड़ना कितना ख़तरनाक साबित हो सकता है, यही इस फ़िल्म में दिखाया गया है.

फ़िल्म को रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय प्रोड्यूस कर रहे हैं. सोशल मैसेज के साथ बनाई गई इस फ़िल्म का अंत क्या होगा, ये तो आने वाले 16 नवंबर को ही पता चलेगा.

फ़िलहाल आप इसके ट्रेलर से ही इसके थ्रिल का एहसास कीजिए.