कुछ ही दिनों में 2019 के चुनाव होने वाले हैं. ख़ैर, ये बताने वाली बात नहीं है. इस वक़्त इस देश का हर इंसान इलेक्शन की हवा में सांस ले रहा है. नेता बहुत सारे हैं लेकिन नाम बस दो ही सुनाई दे रहे हैं: नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी.


दोनों में से एक नाम ऐसा है, जो लगभग हर चीज़ में दिखाई दे रहा है. फ़िल्म, टीवी, न्यूज़पेपर, फ़ेसबुक से लेकर चाय के कप पर आपको ये चेहरा दिख जाएगा.

मोदी सत्ता में हैं और इसका पूरा फ़ायदा भी ले रहे हैं. न वो इस इलेक्शन में कोई कसर छोड़ रहे हैं, न उनकी पार्टी. सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनल्स पर छाने के बाद PM मोदी के नाम का टीवी चैनल भी लॉन्च हो गया है.

अगर आप ये सोच रहे हैं कि आचार संहिता लगने के बाद ऐसा नहीं हो सकता, तो ज़रा ये देखिये:

NaMo TV को सबसे पहले टाटा स्काई पर देखा गया और धीरे-धीरे इसे सभी DTH ऑपरेटर्स अपने पैकेज में शामिल कर चुके हैं. कमाल देखिये, ये चैनल फ़्री है और आप इसे अपने पैकेज से हटा भी नहीं सकते.

जब इस चैनल का विरोध होने लगा, तो सफ़ाई में कहा गया कि ये ‘स्पेशल सर्विस’ है, कोई हिंदी न्यूज़ चैनल नहीं.

वैसे हमें इससे कोई शिकायत नहीं कि NaMo के नाम पर चैनल बन गया. उल्टा हम तो ये सोच रहे हैं कि जब चैनल बन ही गया है, तो उस पर कुछ अच्छे शोज़ भी आने चाहिए. इसी बहाने लोगों का एंटरटेनमेंट भी हो जाएगा. 


 हमने तो शोज़ के नाम भी सोच लिए हैं:  

1) Comedy Nights with Sambit Patra

56 मिनट के इस शो को हंसते-हंसते होस्ट करेंगे संबित पात्रा और गेस्ट होंगे NaMo पर बनी सभी फ़िल्म्स, वेब सीरीज़, शॉर्ट फ़िल्म के एक्टर-डायरेक्टर.

2) Bhaktimaan – अंधेरा क़ायम रहे

भक्तिमान हर सुबह 4 बजे आएगा और NaMo के मुख-मंडल से निकले स्लोगन्स और Definitions का सार दुनिया को समझाएगा. जैसे मोदी जी ने बोला कि गर्मी होती नहीं, लगती है… मतलब लगती है!

3) Sa Re NaMo Ga – Musical Show

इस म्यूज़िकल जंग में तीन टीम्स होंगी: 

NaMo के दीवाने, 
भक्त मस्ताने और 
विदेशी परवाने
शो का एक ही रूल होगा, जो भी NaMo की तारीफ़ में सबसे ज़्यादा गाने गायेगा, जीत उसकी. शो को होस्ट करेंगे, 
अन्नू कपूर अनुपम खेर. 

4) Mitron Ke Khilaadi

2 मोटा भाई, जब वोट जुटाने का टास्क करने के लिए देश से बाहर चले जाएंगे. 

5) साफ़ मान इंडिया

इस शो में NaMo की युवा सेना देश भर में घूम-घूम कर बताएगी कि कैसे हवा साफ़ है, गंगा साफ़ है, नाले साफ़ हैं. और अगर आपको गंदगी दिख रही है, तो वो आपकी आंखों का मैल है. 

6) Cow Patrol – Dastak

क्यों भूरी (गाय) उस दिन 5 बजे तक काऊशाला नहीं लौटी? 

क्या उसके साथ कोई अनहोनी हुई थी?

ये शो गाय माता पर इंसान के जानवरों जैसे अत्याचारों को आप तक पहुंचाएगा. शो होस्ट करेंगे, योगी आदित्यनाथ.

शो के अंत में योगी जी एक ज़रूरी सन्देश भी देंगे, जैसे: 
‘सतर्क रहिये, सावधान रहिये और अपनी गाय को ढंग से बांध कर रखिये!’

तो क्या लगता है आपको, NaMo टीवी पर सबसे ज़्यादा TRP किस शो की होगी?