राजकुमार राव और नुसरत भरुचा की फ़िल्म छलांग का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. ट्रेलर की शुरुआत सौरभ शुक्ला की दमदार आवाज़ से होती है. जहां वो बोलते हैं “हमारे देश में कुछ नमूने ऐसे होते हैं जो बस बड़ी-बड़ी फेंकते रहते हैं, ख़ुद तो कुछ कर नहीं पाते, दूसरों को सिखाने में लगे हैं और जो सिखा नहीं पाते वो PT सिखाने लगते हैं.” यहां से पता चलता है राजकुमार राव इस फ़िल्म में PT टीचर मोंटू बने हैं.
इसके साथ फ़िल्म में नुसरत भरुचा भी हैं जो उसी स्कूल में कंप्यूटर टीचर नीलिमा का रोल निभा रही हैं.
फ़िल्म में मोड़ तब आता है जब उसी स्कूल में एक दूसरे PT टीचर (जीशान अयूब) आ जाते हैं. दोनों PT टीचर के बीच झगड़ा हो जाता है और फिर दोनों की टीम के बीच कम्पटीशन होता है. अब इस कॉम्पिटिशन में कौन जीतता है और कौन हारता है और इस हार-जीत का क्या परिणाम होता है, ये तो फ़िल्म के रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा.
इस फ़िल्म को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है. राजकुमार राव, नुसरत भरुचा और जीशान अयूब के साथ-साथ सौरभ शुक्ला, सतीश कौशिक जैसे कलाकार दिखाई देंगे.
फ़िल्म कॉमेडी के साथ-साथ स्पोर्ट्स पर भी आधारित है, यानी दुगना मज़ा मिलने वाला है. ये फ़िल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर 13 नवंबर 2020 को ऑनलाइन रिलीज़ होगी.