मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ ने दीपिका पादुकोण और विक्रान्त मैसी की ‘छपाक’ को बीते गुरुवार टैक्स फ़्री घोषित कर दिया. 

मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित ये फ़िल्म 10 जनवरी को रिलीज़ हो गई. ये फ़िल्म एक एसिड अटैक सर्वाइवर, लक्ष्मी के जीवन पर आधारित है.


पुड्डुचेरी ने भी फ़िल्म को टैक्स फ़्री घोषित किया.  

बीते रविवार को जेएनयू में छात्रों पर कुछ नक़ाबपोशों ने हमला किया था. छात्रों को समर्थन देने के लिए बीते मंगलवार दीपिका जेएनयू पहुंची. इसके बाद से ही ट्विटर पर #BoycottChhapaak ट्रेन्ड करने लगा. 

The Hindu

बहुत सारे लोग सोशल मीडिया पर एसिड अटैक विक्टिम्स को सॉरी और दीपिका की फ़िल्म न देखेंगे न देखने देंगे कहने लगे. इसके बावजूद एक रिपोर्ट आई कि दीपिका के इंस्टाग्राम पर 1 दिन में 40 हज़ार से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स बढ़ गये.


ग़ौरतलब है कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों ही कांग्रेस शासित प्रदेश हैं. बीजेपी के कई नेताओं ने भी दीपिका की फ़िल्म का बहिष्कार करने और फ़िल्म में फ़ैक्ट्स को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है.