मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ ने दीपिका पादुकोण और विक्रान्त मैसी की ‘छपाक’ को बीते गुरुवार टैक्स फ़्री घोषित कर दिया.
दीपिका पादुकोण अभिनीत ऐसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फ़िल्म “
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 9, 2020
छपाक “ जो 10 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है , को मध्यप्रदेश में टैक्स फ़्री करने की घोषणा करता हूँ।
1/2
समाज में महिलाओं के ऊपर तेजाब से हमले करने जैसे जघन्य अपराध को दर्शाती एवं हमारे समाज को जागरूक करती हिंदी फिल्म “छपाक” को सरकार ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 9, 2020
आप सब भी सपरिवार जाएं, स्वयं जागरूक बनें और समाज को जागरूक करें।
मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित ये फ़िल्म 10 जनवरी को रिलीज़ हो गई. ये फ़िल्म एक एसिड अटैक सर्वाइवर, लक्ष्मी के जीवन पर आधारित है.
Govt of #Puducherry will give tax relief to #Chaapaak film acted by @deepikapadukone which gives clear picture of woman issues.
— CMOPuducherry (@CMPuducherry) January 9, 2020
बीते रविवार को जेएनयू में छात्रों पर कुछ नक़ाबपोशों ने हमला किया था. छात्रों को समर्थन देने के लिए बीते मंगलवार दीपिका जेएनयू पहुंची. इसके बाद से ही ट्विटर पर #BoycottChhapaak ट्रेन्ड करने लगा.
बहुत सारे लोग सोशल मीडिया पर एसिड अटैक विक्टिम्स को सॉरी और दीपिका की फ़िल्म न देखेंगे न देखने देंगे कहने लगे. इसके बावजूद एक रिपोर्ट आई कि दीपिका के इंस्टाग्राम पर 1 दिन में 40 हज़ार से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स बढ़ गये.