Childhood Music Video Crush: बचपन के दिनों में बहुत सी ऐसी चीज़ें थी, जिन्होंने हम सबको अपने से बांध लिया. टॉफ़ी, बिस्किट, कार्टून, फ़िल्में या फिर गाने ये सभी बचपन का हिस्सा रहे हैं. ऐसे ही कुछ म्यूज़िक एल्बम हैं जिनमें काम करने वाले किरदारों को अगर 90 के दशक की लड़के या लड़कियों का क्रश कहा जाए तो ग़लत नहीं होगा. इन किरदारों में मिलिंद सोमन, सैलेश गुलाबानी, निंदिनी, हृषिता भट्ट से लेकर नौहीद सायरसी तक कई सितारे इस लिस्ट में शामिल हैं, चलिए सबके बारे में जानते हैं कि अब वो कैसे दिखते हैं और कहां हैं? (Childhood Music Video Crush)

1. तृषा कृष्णन, मेरी चुनर उड़ उड़ जाए

साल 1999 में फाल्गुनी पाठक का ये गाना काफ़ी फ़ेमस हुआ था. इसमें आयशा टाकिया के साथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन थीं. तृषा उस समय एक न्यूकमर थीं लेकिन आज साउथ इंडस्ट्री की सबसे उम्दा एक्ट्रेस हैं. इन्होंने अक्षय कुमार अभिनीत खट्टा मीठा में भी काम किया था.

https://www.instagram.com/p/CrUwX2Vvy2O/

2. दिवाकर पुंदीर और सुषमा रेड्डी, अब मुझे रात दिन

साल 1999 में रिलीज़ हुई सोनू निगम की दीवाना एल्बम का टाइटल ट्रैक सुपरहिट रहा था. इस गाने में दिवाकर पुंदीर और सुषमा रेड्डी थे. दिवाकर एक मॉडल थे जिन्होंने ग्रेविएरा मिस्टर इंडिया का ख़िताब जीता था. इन्हें शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म डॉन और परमावतार श्री कृष्ण जैसे कई टेलीविज़न सीरियल में भी देखा गया था. वहीं सुषमा रेड्डी कई विज्ञापनों के साथ फ़िल्म चुप चुप के में नज़र आई थीं.

https://www.instagram.com/p/CQJ77KjJhfM/
https://www.instagram.com/p/CDX3VD4jD9B/?utm_source=ig_embed&ig_rid=b21452bd-638a-4dfa-9a41-cbb14d824afe

3. नंदिनी सिंह और शैलेश गुलाबानी, देखा है तेरी आंखों को

आर्यन्स का ट्रैक देखा है तेरी आंखों में… साल 2000 के दशक का सबसे सुना जाने वाला गाना था. इस गाने में नंदिनी सिंह थीं, जिन्होंने बाद में एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल जैसे केसर और काव्यांजलि में काम किया था.। इस गाने में सैलेश गुलाबानी भी थे, जो एक फ़ेमस टेलीविज़न सीरियल एक्टर हैं और सिया के राम और आप के आ जाने से जैसे शो में दिखाई दे चुके हैं.

Nandini singh
Image Source: charmboard
https://www.instagram.com/p/Cq0waxmv3fv/

4. अनुपमा वर्मा, भीगी भीगी रातों में

इस दिल को छू लेने वाले ट्रैक में मॉडल अनुपमा वर्मा थीं, जो कुछ बॉलीवुड फ़िल्मों में भी दिखाई दी हैं. 2006 में वापस, उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लिया था.

https://www.instagram.com/p/Crx2K2qyPYN/

5. नौहीद सायरसी, पिया बसंती

पिया बसंती रे… गाने में मॉडल नौहीद सायरसी थीं. इसके बाद, वो अनवर, क़ुर्बान और जय हो जैसी कई फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं. इन्होंने हाल ही, में Netflix की ड्रामा वेब सीरीज़ ‘बॉम्बे बेग़म’ में भी काम किया था.

https://www.instagram.com/p/CsYiqznIAqg/?hl=en

6. हृषिता भट्ट, आंखों में तेरा ही चेहरा

इस म्यूज़िक वीडियो में शाहिद कपूर थे ये तो आपको याद ही होगा. शाहिद के अलावा इस गाने में हृषिता भट्ट भी थीं, जो उस समय एक मॉडल थीं. हाल ही में Zee5 की वेब सीरीज़ ‘लालबाज़ार’ में नज़र आई थीं.

https://www.instagram.com/p/CsWH3IjIC7A/

7. भानूजीत सूदन और निमरत कौर, तेरा मेरा प्यार

सिंगर कुमार शानू के इस गाने में भानूजीत सूदन और निम्रत कौर थे. जहां भानूजीत एक फ़ेमस टेलीविज़न स्टार हैं और पवित्र रिश्ता जैसे शो में नज़र आ चुके हैं, वहीं निम्रत कौर ‘एयरलिफ़्ट’ और ‘द लंचबॉक्स’ जैसी सुपरहिट फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं.

https://www.instagram.com/p/B-lqw7tlTc5/
https://www.instagram.com/p/CqKMq83ShOP/

8. विवान भटेणा, मैंने पायल है छनकाई

फाल्गुनी पाठक का एक और फ़ेमस ट्रैक जब सुनो तब नया सा लगता है. इस गाने में पूरा बचपन बीता है. इसमें रिया सेन के साथ हैंडसम हंक विवान भटेणा थे. इसके बाद, वो कुछ टीवी सीरियल में दिखाई दिए थे और विवान फ़िल्म ‘चक दे! इंडिया’ में भी दिखाई दिये थे.

https://www.instagram.com/p/Cl5sPyNMNHW/

9. मिलिंद सोमन, मेड इन इंडिया

मेड इन इंडिया… इस गाने को सुनते ही मॉडल मिलिंद सोमन की एब्स वाली बॉडी नज़र आती है. 90 के दशक का ये पॉपुलर वीडियो में सिंगर अलीशा चिनॉय की आवाज़ थी, जिसे सबने ख़ूब सराहा. इन्हें आख़िरी बार Amazon Prime की वेब सीरीज़ Four More Shots Please! में देखा गया था.

https://www.instagram.com/p/Cq0ZIb9JFY-/

10. सैंटिनो मोरिया, मेरी चुनर उड़ उड़ जाए

फाल्गुनी पाठक के गाने हमेशा बचपन की सबसे प्यारी यादें ताज़ा करते हैं. इस गाने में डिनो मोरिया के भाई हैंडसम सैंटिनो मोरिया थे. वो Poseidon, Constantine और My Name Is Khan जैसी कई फ़िल्मों में भी दिखाई दिए थे.

https://www.instagram.com/p/BzIin5bl6VV/

11. सुदीप साहिर, चन्ना वे

सुदीप साहिर ने अपने करियर की शुरुआत कुणाल गांजावाला के म्यूज़िक वीडियो चन्ना वे…से की थी. इसके बाद, इन्होंने मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की, संतान, जब लव हुआ, आयुष्मान और क्यूं होता है प्यार जैसे टीवी शो में मुख्य भूमिका निभाई थी.

https://www.instagram.com/p/CslDYzhR6wv/

12. विनोद सिंह, सोचता हूं उसका दिल

विनोद सिंह को इस गाने ने बहुत फ़ेम दिलाई थी. इसके बाद, इन्होंने स्टम्प्ड, हम तुम और डॉटर जैसी फ़िल्मों में मुख्य भूमिका निभाई थी.

Vinod singh
Image Source: indiaforums

13. नीना सरकार, ले जा ले जा रे

उस्ताद सुल्तान ख़ान और श्रेया घोषाल का गाना ले जा ले जा रे… में नीना सरकार थी, जिन्होंने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया और बाद में Showbiz Industry में कदम रखा. इन्हें आख़िरी बार फ़िल्म ‘बूम’ में देखा गया था.

https://www.instagram.com/p/CMhCBvhJHmy/?utm_source=ig_embed&ig_rid=6a2ce26e-d25a-4deb-b74f-7407d46e150f

14. मिहिर मिश्रा, जब सामने तुम आ जाते हो

दिग्गज गायक जगजीत सिंह, आशा भोसले और लता मंगेशकर का ये गाना हर एक की प्लेलिस्ट में था. इसमें मिहिर मिश्रा ने थे और इन्होंने अपनी क्यूटनेस से लोगों को दीवाना बना लिया था. इसके बाद मिहिर ने टीवी सीरियल ‘संजीवनी’ में डॉ राहुल का किरदार निभाया था.

https://www.instagram.com/p/CbP8GHSqmJt/

15. मृणालिनी शर्मा, गोरी तेरी आंखें कहें

लकी अली और कविता कृष्णमूर्ति के इस गाने में बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत करने वाली मृणालिनी शर्मा थीं. इन्हें फ़िल्म ‘आवारापन’ और ‘इश्केरिया’ में देखा गया था.

mrinalini sharma
Image Source: bollywoodhungama

बचपन की यादें ताज़ा हो गईं न!