प्री-वेडिंग शूट की तरह ही अब मैटरनिटी शूट होने लगे हैं. सेलेब्स में ये तो ख़ासा लोकप्रिय हैं. एकता कपूर के बालाजी टेलीफ़िल्म्स की क्रिएटिव डायरेक्टर Chloe Ferns ने भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मैटरनिटी फ़ोटोज़ शेयर की हैं. साल 2018 में असलम कुरैशी से शादी करने वाली Chloe Ferns ने तीन अलग-अलग थीम वाली फ़ोटोज़ शेयर की हैं, जिन्हें उनके सेलेब्स दोस्तों से काफ़ी सराहना मिली.
बालाजी टेलीफ़िल्म्स से जुड़े रहे द्रष्टि धामी, सुरभि चांदना, अनीता हसनंदानी, दिव्यंका त्रिपाठी, एली गोनी, अश्मित पटेल और सुचित्रा पिल्लई ने उन्हें बधाई दी और इन फ़ोटोज़ के लिए काफ़ी तारीफ़ भी की.
Chloe ने इस फ़ोटोशूट में अपनी मां का वेडिंग गाउन पहना था, जिसे उन्होंने अपनी शादी में भी पहना हुआ था. उन्होंने लिखा, ‘ये मेरी मां की 41 साल पुरानी शादी की पोशाक है. मेरी मां ने 1979 में शादी की थी. मैंने क़रीब दो साल पहले शादी की. उस वक़्त मैंने इसी ड्रेस में अपनी मैटरनिटी शूट का सपना देखा था.’
इस पोस्ट पर सुचित्रा पिल्लई ने कमंट किया कि, ‘मुझे उम्मीद है कि एक छोटी राजकुमारी अब से इसे पहनने के लिए आएगी … और अगर एक राजकुमार आया तो उसकी शादी पर इस ड्रेस के थोड़े से हिस्से से उसकी कोट की जेब का रूमाल बनाना.’
एक दूसरी थीम में उन्होंने ब्लैकलाइट बॉडी आर्ट फ़ोटोशूट कराया, जिसमें वो स्टनिंग दिखाई दीं. इसके अलावा, तीसरी थीम में उन्होंने लेगिंग और स्वेटर पहन रखा है. दिव्यांका त्रिपाठी ने इस पर लिखा, ‘बेहद क्यूट’.
Chloe और असलम कुरैशी ने दिसंबर 2018 में मुस्लिम और ईसाई रीति-रिवाजों के मुताबिक़ शादी की थी. इन दो शादी समारोह से पहले एकता कपूर ने इस कपल के लिए कॉकटेल पार्टी दी थी.