प्री-वेडिंग शूट की तरह ही अब मैटरनिटी शूट होने लगे हैं. सेलेब्स में ये तो ख़ासा लोकप्रिय हैं. एकता कपूर के बालाजी टेलीफ़िल्म्स की क्रिएटिव डायरेक्टर Chloe Ferns ने भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मैटरनिटी फ़ोटोज़ शेयर की हैं. साल 2018 में असलम कुरैशी से शादी करने वाली Chloe Ferns ने तीन अलग-अलग थीम वाली फ़ोटोज़ शेयर की हैं, जिन्हें उनके सेलेब्स दोस्तों से काफ़ी सराहना मिली.   

instagram

बालाजी टेलीफ़िल्म्स से जुड़े रहे द्रष्टि धामी, सुरभि चांदना, अनीता हसनंदानी, दिव्यंका त्रिपाठी, एली गोनी, अश्मित पटेल और सुचित्रा पिल्लई ने उन्हें बधाई दी और इन फ़ोटोज़ के लिए काफ़ी तारीफ़ भी की.  

Chloe ने इस फ़ोटोशूट में अपनी मां का वेडिंग गाउन पहना था, जिसे उन्होंने अपनी शादी में भी पहना हुआ था. उन्होंने लिखा, ‘ये मेरी मां की 41 साल पुरानी शादी की पोशाक है. मेरी मां ने 1979 में शादी की थी. मैंने क़रीब दो साल पहले शादी की. उस वक़्त मैंने इसी ड्रेस में अपनी मैटरनिटी शूट का सपना देखा था.’  

View this post on Instagram

Our fav shot for more reasons than ONE 💓 @aslamq This is my Mom’s 41 Year Old Wedding Dress My mum got married in 1979 I Got married in this about 2 years ago I then dreamed of doing my maternity shoot in it and having my child also part of this beautiful memory for my mama to be within my tummy whilst I wear this gown once again #MyMama #MyMostSpecial #MyStrongest #MyPillar #My#1 I will always be your lil baby but you must know that I am bcoz of YOU 💓 And more so now #Motherhood has only further made our bond strongest Thanku Mama for looking after me and making me the person I am today You are an amazing human being and I can’t imagine life without YOU as my mama @cjferns Thankyou for Looking after ur dress so well for me ☺️ and Thank me for making ur dream come true I actually wore it 😅🤪 And now we have another 25 odd years of looking after to do for this dress to be worn again by my daughter 💓😘 must she be born to me this time and if not then my next child – But know that this dress will be worn again 😘❤️ #GratefulHeart #AslamChloeKiBaby

A post shared by Chloe Qureshi (@chloejferns) on

इस पोस्ट पर सुचित्रा पिल्लई ने कमंट किया कि, ‘मुझे उम्मीद है कि एक छोटी राजकुमारी अब से इसे पहनने के लिए आएगी … और अगर एक राजकुमार आया तो उसकी शादी पर इस ड्रेस के थोड़े से हिस्से से उसकी कोट की जेब का रूमाल बनाना.’  

एक दूसरी थीम में उन्होंने ब्लैकलाइट बॉडी आर्ट फ़ोटोशूट कराया, जिसमें वो स्टनिंग दिखाई दीं. इसके अलावा, तीसरी थीम में उन्होंने लेगिंग और स्वेटर पहन रखा है. दिव्यांका त्रिपाठी ने इस पर लिखा, ‘बेहद क्यूट’.  

Chloe और असलम कुरैशी ने दिसंबर 2018 में मुस्लिम और ईसाई रीति-रिवाजों के मुताबिक़ शादी की थी. इन दो शादी समारोह से पहले एकता कपूर ने इस कपल के लिए कॉकटेल पार्टी दी थी.