मशहूर कोरियोग्राफ़र सरोज ख़ान को सांस की तकलीफ़ होने के बाद बीते शनिवार को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

PTI के अनुसार, 71 वर्षीय कोरियोग्राफ़र ने सांस लेने की समस्या की शिकायत की जिसके बाद उन्हें बांद्रा के गुरु नानक अस्पताल ले जाया गया. 

सरोज खान के एक क़रीबी रिश्तेदार ने PTI को बताया, 

‘वह अब सही हैं और ठीक हो रही हैं. उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही थी और उसके लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया. उनका COVID-19 का टेस्ट भी किया गया, जो नकारात्मक निकला. उनमें उसके कोई लक्षण नहीं हैं. उन्हें एक-दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.’ 

इसके बाद, आज सुबह फ़िल्म निर्माता कुणाल कोहली ने सरोज खान के ठीक होने की जानकारी अपने ट्विटर पर दी. उन्होंने उनके बेटे, राजू ख़ान से बात की थी. 

फ़िल्म निर्माता अनुभव सिन्हा ने भी ट्वीट कर उनकी तबियत की जानकारी दी.

सरोज खान की बिगड़ती तबियत का जैसे ही लोगों को पता चला ट्विटर पर #SarojKhan ट्रेंड करने लगा. हर कोई बस उनके अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना कर रहा है.