मशहूर कोरियोग्राफ़र सरोज ख़ान का 71 साल की उम्र में निधन हो गया. देर रात कार्डियक अरेस्ट आने के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली. 

tellychakkar

सरोज ख़ान को कुछ समय से सांस लेने में तकलीफ़ हो रही थी. इसी वजह से 20 जून को उन्हें मुंबई स्थित गुरु नानक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. उनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया था, जो कि निगेटिव आया था. 

outlookindia

रिपोर्ट के अनुसार, सरोज ख़ान का अंतिम संस्कार आज यानि शुक्रवार को मलाड के मालवाणी में किया जाएगा. सरोज ख़ान ने बॉलीवुड में बतौर करियोग्राफ़र चार दशक से भी लंबा सफ़र तय किया है. बेहतरीन कोरियोग्राफ़ी के लिये उन्हें तीन बार नेशनल अवॉर्ड से भी नवाज़ा जा चुका है. बॉलीवुड का ऐसा कोई भी स्टार नहीं है, जिसे उन्होंने डांस ना सिखाया हो. 

deccanherald

सरोज के निधन पर बॉलीवुड स्टार्स ने ट्वीट कर दुख़ जताया है:

सरोज जी बॉलीवुड की बेहतरीन कोरियोग्राफ़र्स में से एक थीं और उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी. 

News के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.