CID Fame Dinesh Phadnis Passes Away: सोनी टीवी के मशहूर CID सीरियल में ‘फ्रेड्रिक्स’ की भूमिका निभाने वाले अभिनेता दिनेश फ़डनीस का मुंबई में निधन हो गया है. पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत गंभीर थी और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. लीवर ख़राब होने के बाद अभिनेता ICU में ज़िंदगी और मौत से जूझ रहे थे. साल 1998 में प्रसारित हुआ CID सीरियल भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाले टीवी शो में से एक था. 

सीआईडी (CID) धारावाहिक में फ्रेड्रिक्स (Fredericks) का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर होने वाले दिनेश फ़डनीस क़रीब 20 सालों तक इस शो का हिस्सा रहे. इस टीवी में वो ‘इंस्पेक्टर’ के रोल में नज़र आते थे. एक्टिंग के साथ-साथ उन्हें लिखने का भी शौक था. उन्होंने CID के कुछ एपिसोड भी लिखे थे.

npg.news

दिनेश फ़डनीस साल 1998 से ही ‘CID‘ धारावाहिक में इंस्पेक्टर फ्रेड्रिक्स का किरदार निभाते आ रहे थे. साल 2005 में उन्होंने ‘CID: Special Bureau‘ शो में ‘सब-इंस्पेक्टर’ की भूमिका भी निभाई थे. वो ‘Adaalat’ और ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ शो में भी गेस्ट रोल में नज़र आ चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने साल 2019 में ‘CIF’ शो में कांस्टेबल शंभु तावड़े की भूमिका भी निभाई थी.

saamtv

57 वर्षीय दिनेश फ़डनीस पिछले 26 सालों से फ़िल्म इंडस्ट्री में एक्टिव थे. उन्होंने बॉलीवुड फ़िल्म Sarfarosh और Officer में ‘इंस्पेक्टर’ का किरदार निभाया था. इसके अलावा वो आमिर ख़ान की Mela और ऋतिक रोशन की Super 30 फ़िल्म में भी नज़र आये थे.

ये भी पढ़िए: 90s के पॉपुलर शो CID के इंस्पेक्टर विवेक मशरू याद हैं आपको, जानिए आजकल कहां हैं और क्या कर रहे हैं