दया अब दरवाज़ा नहीं तोड़ेगा! उसने ये कंफ़र्म कह दिया है कि आने वाली 27 तारीख को CID आख़िरी बार टीवी पर दिखाया जाएगा.
जी हां, दयानंद शेट्टी जो मशहूर टीवी शो CID में दया की भूमीका निभाते थे ने इस अफ़वाह को मंज़ूरी दे दी है कि 21 साल से टीवी पर आने वाला CID अब ऑफ़ एयर होने वाला है.

दयानंद ने कहा,’ हम अपने 21वें साल में थे और कुछ और एपिसोड की शुटिंग करने के बाद 22वें साल में प्रवेश कर जाते लेकिन कुछ चीज़े ऐसी हुईं कि हमे अचानक से शूटिंग बंद करनी पड़ी. प्रोड्यूसर ने हमें बताया कि टीवी चैनल के साथ कोई समस्या हो गई है.’
उन्होंने आगे कहा कि मैं इस किरदार को मिस करूंगा लेकिन मैं दर्शकों के लिए ज़्यादा बुरा महसूस कर रहा हूं, शो बिल्कुल ठीक चल रहा था. पूरी टीम मेहनत और लगन के साथ काम करती थी. हम एक परिवार की तरह काम करते थे. सब एक दूसरे को मिस करेंगे, ये हमारा दूसरा घर बन गया था.
जब से दर्शकों को इसके बंद होने की ख़बर मिली है, सोशल मीडिया पर #saveCID कैंपेन शुरु हो गई है. कई लोग चैनल इसे बंद करने की अपील कर चुके हैं.
Hey @SonyTV – i don’t watch your crap Indian idol, KBCs and other shitty reality shows. #SaveCid and don’t u dare take it off air. 21 yrs is no joke. Remember the year when u had no serials to broadcast and It was CID that saved u. @shivaajisatam @Narendragupt @CID21Official
— Gooner P! (@Gunnerforeva_31) October 21, 2018
Those who love your show CID and want to help us then plzz vontavt me through whatsapp. Or anyone of us. This time cid needs u badly. 21 yrs frnds. Do something.plzz #saveCID #DONTENDCID
— APARNA PATIL (@APatil06) October 22, 2018
#DontendCid #savecid @SonyTV Why always Cid goes to air off?… it’s the longest running show on ur channel & I think Sony TV has hot popularity due to cid…plz plz don’t air off Cid😩… it’s a humble request from all cid fans🙏
— Shreyasi Roy (@ShreyasiRoy11) October 23, 2018
#SaveCid #DontEndCid @SonyTV this time we are on ” KARO YA MARO” slogan pic.twitter.com/sDuLXCP2Yl
— Parth (@Maharajputsinh) October 23, 2018
Why you are thinking for closing CID .CID is only show that made sony famous , its only show reached #21years and no other show had reached mark as cid . CID is iconic show of India and also famous in many countries,so please dont close our show cid #Cid #saveCID @SonyTV @SonyLIV
— sachin gaurav (@sachingaurav14) October 22, 2018
21 साल से टीवी पर आ रहा CID एक काल्पनिक शो है. CID की टीम इसमें पेचीदा आपराधिक मामले सुलझाती है. इन सालों में इसके कई किरदार लोगों के चहेते बन गए हैं. ए.सी.पी प्रद्युमन, इंस्पैक्टर अभिजीत और दया को इस शो ने छोटे पर्दे का स्टार बना दिया था.