Comedy Actors Who Aced The Role of Serious Roles: हर एक्टर की अपनी छवि होती है. कोई एक्शन, कोई रोमांस तो कोई कॉमेडी… के लिए दर्शकों का प्रिय बन जाता है. हिन्दी सिनेमा के ऐसे बहुत से एक्टर्स हैं, जो अपने मज़ाक़िया रोल के लिए बहुत पॉपुलर हैं. जिन्हें हम सीरियस किरदार में सोच ही नहीं पाते हैं. लेकिन एक्टिंग का नाम ही वर्सटैलिटी है. इसीलिए उन्होंने कॉमेडी ही नहीं बल्कि सीरियस किरदारों को भी बख़ूबी निभाया है. जब वो गंभीर किरदार के रूप में सामने आए तो सच में देखने वालों के होश उड़ गए. चलिए आपको वैसे ही दमदार कलाकारों से मिलाते हैं.
ये भी पढ़ें- #ReCap2022: 2022 की वो 11 एक्ट्रेसेस जिन्होंने फ़िल्मों और OTT दोनों पर रूल किया
कौन हैं वो पॉपुलर एक्टर्स जिन्होंने बख़ूबी निभाए सीरियस किरदार-
1- संजय मिश्रा
फ़िल्म- वध (2022)

2- राजपाल यादव
फ़िल्म- मैं मेरी पत्नी और वो (2005)

3- परेश रावल
फ़िल्म- टेबल नंबर 21 (2013)

4- अरशद वारसी
फ़िल्म- सहर

5- मनोज पाहवा
फ़िल्म- मुल्क

6- जावेद जाफ़री
फ़िल्म- बैंग बैंग

7- विजय राज़
फ़िल्म- गंगूबाई काठियावाड़ी

इन किरदारों को निभाकर इन ऐक्टर्स ने ख़ूब तारीफ़ें बटोरी थी.