सीरियल ‘हम पांच’ के फ़ैंस के लिए ख़ुशख़बरी, आपका शो एक बार फिर टीवी पर आने वाला है. ये 90 के दशक का सुपरहिट कॉमेडी फ़ैमिली ड्रामा था. इसका हर एक किरदार लोगों के दिलों में बसा था, वो काजल भाई की दादागिरी हो या छुटकी का भोलापन या फिर अपनी पांच बेटियों से परेशान पिता आनंद माथुर का. इनकी पत्नी का किरदार मशहूर अभिनेत्री शोमा आनंद ने निभाया था.

ytimg

ये इस सीरियल का तीसरा पार्ट होगा, जिसका नाम ‘हम पांच फिर से’ होगा. अभी तक सीरियल के दो किरदार फ़ाइनल हो चुके हैं. 

thestorypedia

IANS के अनुसार, भैरवी द्वारा निभाए गए आइकॉनिक काजल भाई के किरदार को जयश्री वेंकटरमन निभाएंगी और विद्या बालन के राधिका का किरदार अम्बालिका सप्रा निभाएंगी. 

हमें पता है, ये जानने के बाद इंतज़ार थोड़ा मुश्किल होने वाला है, लेकिन इंतज़ार का फल ‘हम पांच फिर से’ होता है. इसके अलावा बाकी बचे किरदारों से हम आपको जल्द ही रू-बरू कराएंगे.