भारत में स्टैंड-अप कॉमेडी का सफ़र काफ़ी दिलचस्प रहा है. अगर हम आज की बात करें, तो इसका ट्रेंड काफ़ी बदला है और यूथ में इसका क्रेज़ काफ़ी बढ़ा है. वहीं, जहां कभी स्टैंड-अप कॉमेडी टीवी शोज़ व फ़ंक्शन तक सीमित थी, आज सोशल मीडिया और ओटीटटी प्लेटफ़ॉर्म तक पहुंच चुकी है. लेकिन, इसकी पॉपुलैरिटी तब ज़्यादा बढ़ी, जब “द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज” शो शुरू हुआ. इस शो ने न सिर्फ़ भारत, बल्कि पड़ोसी मुल़्क के हास्य कलाकारों को एक मंच प्रदान किया. वैसे बता दें कि इस शो के पांच सीज़न पूरे हो चुके हैं. लेकिन, इस शो के पुराने कंटेस्टेंट को भुलाया नहीं जा सकता है. आइये, इसी क्रम में आपको बताते हैं “द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज” के सीज़न 1 के पॉपुलर कंटेस्टेंट कहां हैं और क्या कर रहे हैं.     

(7 Contestant of Great Indian Laughter Challenge)चलिए अब विस्तार से जानते हैं इनके बारे में.    

1- राजू श्रीवास्तव  

 ये भी पढ़ें: ‘द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज’ के वो 10 पुराने धमाकेदार कंटेस्टेंट जो अब कहीं गुम ही हो गए हैं

newstracklive

राजू श्रीवास्तव को हम सब बखूबी जानते हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग काफ़ी ज़बरदस्त है. वो “द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज सीज़न 1 के कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं. राजू ने बहुत-सी मूवीज़ की हैं और कई कॉमेडी टीवी शो में गेस्ट की तरह भी अपनी उपस्थिति दी है. उन्होंने बिग बॉस 3 में भी भाग लिया था. वहीं, वर्तमान की बात करें, तो वो अपने यूट्यूब चैनल पर ज़्यादा एक्टिव दिखाई देते हैं. उनके यूट्यूब चैनल नाम ” Raju Srivastava Comedy” है. जहां वो ट्रेंडिंग टॉपिक पर कॉमेडी वीडियो शेयर करते हैं. इसके अलावा, वो बीच-बीच में टीवी शोज़ में गेस्ट के रूप में भी नज़र आ जाते हैं. (7 Contestant of Great Indian Laughter Challenge)   

2- सुनील पाल 

nettv4u

 सुनील एक बहुत पॉपुलर कॉमेडियन हैं. जो हाल फ़िलहाल में “लॉक-अप” शो में गेस्ट बन कर आये थे. सुनील “द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज सीज़न 1” के विनर भी रह चुके हैं. उनका यूट्यूब पर चैनल भी है, जिसका नाम “Sunil Pal Official” है. वहां वो विभिन्न विषयों पर कॉमेडी करते नज़र आएंगे आपको. इसके अलावा, वो मूवीज़ रिव्यूज़ वीडियोज़ भी यूट्यूब पर डालते हैं.(7 Contestant of Great Indian Laughter Challenge)  

3- एहसान कुरैशी  

imdb

एहसान कुरैशी ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ सीज़न 1 के 1st रनर-अप रह चुके हैं और उन्होंने बिग बॉस 2 में भी भाग लिया था. उन्होंने कुछ टेलीविज़न शो भी किये, जैसे – “ये उन दिनों की बात है” और “हम आपके घर में रहते हैं” है. एहसान कुरैशी कई फ़िल्म (बॉम्बे टू गोवा और भावनाओं को समझो) भी कर चुके हैं. वर्तमान में वो सोशल मीडिया पर ज़्यादा एक्टिव दिखाई देंगे और इंस्टाग्राम पर फ़नी वीडियो पोस्ट करते रहते हैं.(7 Contestant of Great Indian Laughter Challenge)

4- नवीन प्रभाकर 

bollywoodbookingagency

नवीन ने अपना करियर सिंगर फिर एक एक्टर के तौर पर शुरू किया. नवीन ने “द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज सीज़न 1” में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने ट्रेड मार्क एक्सप्रेशन – “पहचान कौन, जूली-द बार गर्ल” के नाम से काफ़ी लोकप्रियता हासिल की. उसके बाद उन्होंने बतौर एक्टर और कॉमेडियन बहुत-सी जगहों पर काम भी किया. नवीन हाल ही में एक मराठी मूवी “आपड़ी थापड़ी” में एक्टिंग की है. उनका खुद का इंस्टाग्राम अकाउंट भी है, जहां वो आपको “navinprabhakarofficial” के नाम से मिल जाएंगे.(7 Contestant of Great Indian Laughter Challenge)

5- भगवंत मान

biopick

भगवंत “द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज सीज़न 1” के कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं. वहीं, उन्होंने जगतार जग्गी के साथ अपना पहला कॉमेडी एल्बम किया था. हालांकि, अब वो पूरी तरह से राजनीति से जुड़ चुके हैं. वो आम आदमी पार्टी (पंजाब) के सदस्य हैं और साथ ही वो लोक सभा में मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट भी हैं.(7 Contestant of Great Indian Laughter Challenge) 

ये भी पढ़ें: पुरानी हिंदी फ़िल्मों के वो 10 मशहूर Comedians, जिनकी हरकतों में ही नहीं, शक्लों में भी कॉमेडी झलकती थी

6 . प्रदीप पल्लवी 

nettv4u

प्रदीप एक स्टैंड-अप कॉमेडियन, सिंगर और एक्टर हैं. प्रदीप “द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज सीज़न 1 & 2 के कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं. प्रदीप ने बॉलीवुड फिल्मों “भावनाओं को समझो” और “मनी बैक गारंटी” में भी काम किया है. प्रदीप ने कई अभिनेताओं और गायकों के साथ भारत में और बाहर लगभग 3000 शो किए हैं. प्रदीप ने सोनू निगम, कविता कृष्णमूर्ति, शान, अमित कुमार, अलका याग्निक, साधना सरगम और उषा मंगेशकर के साथ काम किया है. वर्तमान में वो स्टैंडअप कॉमेडी और एंकरिंग से जुड़े हैं. वहीं, “प्रदीप पल्लवी” नाम से उनकी वेबसाइट भी है, जिसके ज़रिए उनसे कांटेक्ट किया जा सकता है.(7 Contestant of Great Indian Laughter Challenge) 

7. बनवारीलाल झोल   

bookmyshow

बनवारीलाल एक मशहूर कॉमेडियन हैं. साथ ही टीवी और बॉलीवुड जगत के एक्टर भी हैं. वो “द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज सीज़न 1 के कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं. वहां वो अपनी “साइलेंट कॉमेडी” के लिए काफ़ी फ़ेमस थे. बनवारीलाल ने हाल ही में “है तुझे सलाम इंडिया” 2022 में एक्टिंग भी है.(7 Contestant of Great Indian Laughter Challenge)