Cricket Question in Kaun Banega Crorepati: सोनी टीवी के कौन बनेगा करोड़पति (KBC) गेम शो में लोग अपने ज्ञान का टेस्ट देने और करोड़ों की ईनामी राशि जीतने की उम्मीद से भाग लेते हैं. लेकिन अपनी बुद्धि और भाग्य के सहारे कुछ ही लोग इसमें कामयाब हो पाते हैं. यही कारण है कि पिछले 23 सालों से KBC दर्शकों का फ़ेवरेट गेम शो बना हुआ है. इन दिनों सोनी टीवी पर प्रसारित KBC का 15वां सीजन भी हिट जा रहा है. अब तक कई कंटेस्टेंट करोड़ों की ईनामी राशि जीत भी चुके हैं.

ये भी पढ़िए: KBC: क्रिकेट से जुड़े सवाल ने उड़ाए कंटेस्टेंट के होश! ख़ुद को क्रिकेट का कीड़ा समझते हो तो जवाब दीजिए

koimoi

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का आख़िरी सवाल इतना मुश्किल होता है कि आज तक कुछ ही कंटेस्टेंट इसका सही जवाब दे पाये हैं. इस गेम शो में एंटरटेनमेंट, खेल, हिस्ट्री, ज्योग्राफ़ी, साइंस और मैथ्स समेत कई विषयों के प्रश्न पूछे जाते हैं. इस गेम शो के दौरान अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक एपिसोड में कंटेस्टेंट से क्रिकेट से जुड़ा 12.50 लाख रुपये का सवाल सवाल पूछ लिया था, जिसका जवाब देने में कंटेस्टेंट के होश उड़ गये थे.

mid-day

प्रश्न था कि- इनमें से किस भारतीय क्रिकेटर के पास इंजीनियरिंग की डिग्री नहीं है?

A.अनिल कुंबले

B. अश्विन

C. कृष्णमाचारी श्रीकांत

D. राहुल द्रविड़

इस सवाल का सही जवाब है:- (D) राहुल द्रविड़.

कौन सी डिग्री है राहुल द्रविड़ के पास

पूर्व भारतीय क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की डिग्री है. आर. अश्निन के पास भी इंजीनियरिंग की डिग्री है, उन्होंने इंफ़ॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी ने बीटेक किया है. वहीं अनिल कुंबले के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री है. अगर राहुल द्रविड़ की बात करें तो उन्होंने कॉमर्स की डिग्री हासिल की है.

ये भी पढ़िए: KBC में क्रिकेट के इस सवाल ने उड़ा दिए थे कंटेस्टेंट के होश! ख़ुद को तुर्रम खां समझते हो तो जवाब दें