Critics Backlashed Sunny Deol Starrer 2001 Film ‘Gadar’: 2001 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ को लोग आज भी याद करते हैं. इस फ़िल्म में तारा सिंह और सकीना की आइकोनिक प्रेम कहानी का दूसरा पार्ट भी जल्द ही रिलीज़ होने वाला है. फ़िल्म के प्रमोशन के लिए हालही में, सनी देओल और अमीषा पटेल ‘द कपिल शर्मा शो’ में आए थे. जहां उन्होंने ‘गदर: एक प्रेम कथा’ से जुड़ी कई अनसुनी कहानियां बताई. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि इस फ़िल्म के लिए मेकर्स को कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: Gadar 1 के वो 5 Iconic Scenes, जिन्होंने 22 साल पहले वाक़ई गदर मचा दी थी, भूलती नहीं तारा की दहाड़

जानिए वो क़िस्सा जब सनी देओल की फ़िल्म ‘ग़दर’ को किसी ने भी ख़रीदने से मना कर दिया था-

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है. शो में सनी देओल ने बताया था कि फ़िल्म्स क्रिटिक्स को बिलकुल पसंद नहीं आई और उन्होंने उसपर पैसे लगाने के लिए भी मना कर दिया था. सनी ने बताया-

जब ‘गदर – एक प्रेम कथा लगी, तब हमें पता नहीं था कि ये फ़िल्म गदर मचायेगी. लोग कहते थे, ‘ये पंजाबी फ़िल्म है. इसे हिंदी में डब करो’. कुछ क्रिटिक्स ने कहा, ‘मैं तो नहीं खरीदूंगा ये फ़िल्म’. इसलिए हमें बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा. लेकिन जनता को फ़िल्म इतनी पसंद आई कि उन्होंने सबका मुंह बंद करवा दिया! उन्होंने ही हमे हिम्मत दी है कि हम आज पार्ट-2 बना पाए.’

वहीं फ़िल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने भी बताया था कि “हमारे पास 50 से ज़्यादा Trials थे और फ़िल्म बिक नहीं रही थी. इंडस्ट्री ने इस बात को नहीं समझा. एक डिस्ट्रीब्यूटर था, जिसने गदर के Distribution Rights ख़रीदे थे… सौ लोगों की उपस्थिति के साथ पहले परीक्षण के बाद, उसने कहा, ‘मेरा पैसा वापस कर दो, मुझे ये फिल्म नहीं चाहिए’.

जिसके बाद फ़िल्म ने थिएटर में धमाल मचा दिया था. फ़िल्म देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, बॉक्स ऑफ़िस पर भी इस फ़िल्म ने खूब कमाई की. सनी देओल ने शो में बताया कि ‘एक थिएटर मालिक ने डरते हुए उनसे कहा कि उसका थिएटर पब्लिक की भीड़ से टूट जाएगा और फिर, मैंने अपनी फ़िल्म के लिए एक रिव्यु देखा जिसमें लिखा था “गटर: एक प्रेम कथा’ मैंने उसे नज़रअंदाज़ कर दिया, क्योंकि फ़िल्म बहुत अच्छा कर रही थी.

बता दें कि 18.5 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फ़िल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफ़िस केलक्शन 111.73 करोड़ रुपये था. रिलीज़ से पहले इस फ़िल्म को कोई खरीदना भी नहीं चाहता था. लेकिन रिलीज़ के बाद सिनेमाघरों के बाहर लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थी.

ये भी पढ़ें: ‘गदर’: सनी पाजी ने जिस जगह पर उखाड़ा था ‘हैंडपंप’ वो कहां है और 22 साल बाद वहां क्या है, जानिए