टीवी की इस क्यूट कॉमेडियन को तो आप जानते ही होंगे. ये छोटी सी गंगू बाई कुछ साल पहले तक कॉमेडी शो में सबकी चहेती थी. ये है सलोनी डैनी जो कि अब 15 साल की हो चुकी हैं. सलोनी कॉमेडी शो के बाद ‘बड़े भईया की दुल्हनिया’ नाम की टीवी सीरियल में भी दिखी थीं.
सलोनी अब जल्द ही MTV के शो ‘MTV Big F Season 2’ में दिखेंगी.
ये शो महिलओं की इच्छाओं पर आधारित है. इस शो के पहले एपिसोड में एक लड़की की कहानी है, जिसकी शादी होने वाली है. लड़की शादी से पहले डांस सीखना शुरु करती है, जहां उसे अपने डांस टीचर से प्यार हो जाता है. शो में मुख्य किरदार शांतनु महेश्वरी और चेरी मार्डीया का है और सलोनी चेरी की छोटी बहन का किरदार निभा रही हैं.
Women’s desires are #ForbiddenNoMore.
Catch the very first episode of MTV Big F starting 12 March, every Sunday at 7 PM. pic.twitter.com/1mfuXXILCX— MTV India (@MTVIndia) March 9, 2017
सलोनी ने बताया कि-
मुझे दोबारा टीवी पर आना बहुत अच्छा लग रहा है. अभी तक लोगों ने मुझे कॉमेडियन के रूप में ही जाना है, लेकिन ये किरदार बिलकुल अलग है. मैं बहुत खुश हूं इस किरदार के लिए. मैं दुलहन की छोटी बहन का किरदार निभा रही हूंं और ये उससे अलग है, जो आज तक मैंने किया है.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़