बीते शनिवार को मुंबई में ‘दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल अवॉर्ड्स’ की घोषणा की गई. इस अवॉर्ड समारोह में बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों ने शिरकत की थी. इस दौरान दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. सुशांत को ये अवॉर्ड उनकी आख़िरी फ़िल्म ‘दिल बेचारा’ के लिए मिला.

इसके अलावा अक्षय कुमार को उनकी फ़िल्म ‘लक्ष्मी’ के लिए बेस्ट ऐक्टर जबकि दीपिका पादुकोण को ‘छपाक’ फ़िल्म के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया. अजय देवगन-काजोल स्टारर ‘तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर’ बेस्ट फ़िल्म का अवॉर्ड जीतने में क़ामयाब रही. जबकि ‘पैरासाइट’ को बेस्ट इंटरनेशनल फ़िल्म का अवॉर्ड मिला.

timesofindia

आइए जानते हैं किस कैटेगरी में किसे मिला है अवॉर्ड? 

बेस्ट ऐक्टर- अक्षय कुमार (लक्ष्मी)


बेस्ट ऐक्ट्रेस- दीपिका पादुकोण (छपाक)

क्रिटिक्स बेस्ट ऐक्टर- सुशांत सिंह राजपूत (दिल बेचारा)

क्रिटिक्स बेस्ट ऐक्ट्रेस- कियारा आडवाणी (गिल्टी)

बेस्ट डायरेक्टर- अनुराग बसु (लूडो)

बेस्ट सिनेमैटोग्राफ़र- जितिन हरमीत सिंह (ख़ुदा हाफ़िज़)

बेस्ट फ़िल्म- तान्हाजीः अनसंग वॉरियर 

बेस्ट इंटरनेशनल फ़िल्म- पैरासाइट

बेस्ट ऐक्टर (सपॉर्टिंग रोल)- विक्रांत मैसी (छपाक)

बेस्ट ऐक्ट्रेस (सपॉर्टिंग रोल)- राधिका मदान (अंग्रेज़ी मीडियम)

बेस्ट ऐक्टर (कॉमिक रोल)- कुणाल खेमू (लूटकेस)

मोस्ट वर्सटाइल ऐक्टर – के. के.मेनन

बेस्ट वेब सीरीज़- स्कैम 1992

बेस्ट ऐक्टर (वेब सीरीज़)- बॉबी देओल (आश्रम)

बेस्ट ऐक्ट्रेस (वेब सीरीज़)- सुष्मिता सेन (आर्या)

टीवी सीरीज़ ऑफ़ द ईयर- कुंडली भाग्य

बेस्ट ऐक्टर (टीवी सीरीज़)- धीरज धूपर (नागिन 5)

बेस्ट ऐक्ट्रेस (टीवी सीरीज़)- सुरभि चांदना (नागिन 5)

परफ़ॉर्मर ऑफ़ द ईयर- नोरा फतेही

एल्बम ऑफ द ईयर- तितलियां

आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन इन फ़िल्म इंडस्ट्री- धर्मेंद्र

आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन इन म्यूजिक इंडस्ट्री- अदनान सामी

आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन टू लिटरेचर इन इंडियन सिनेमा- चेतन भगत 

फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर- डब्बू रत्नानी

स्टाइल दिवा ऑफ़ द ईयर- दिव्या खोसला कुमार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में ‘दादा साहब फ़ाल्के इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल अवॉर्ड्स’ की टीम को शुभकामनाएं भेजी थीं.