1995 में आया दलेर मेहंदी का धमाकेदार गाना ‘बोलो ता रा रा रा’ याद है? हर शादी में बजने वाले इस गाने को हम उन गानों की सूची में शुमार करते हैं, जिनके बिना शादी का डांस पूरा नहीं होता. सालों पहले आये इस गाने की फिर से सुर्ख़ियों में आने की वजह है इसका इज़राइली वर्ज़न.
इसे Rinat Bar ने गया है, जो इज़राइल की ‘पार्टी क्वीन’ कही जाती हैं. ये वीडियो आजकल इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है. ARSIA द्वारा अपलोड किये गए इस वीडियो में आपको लोग अजीबोग़रीब डांस करते हुए भी दिखेंगे.
तो आपको कौन सा वर्ज़न ज़्यादा पसंद आया?
आपके लिए टॉप स्टोरीज़