लेटेस्ट इंटरनेट सेंसेशन डांसिंग अंकल तो याद ही होंगे. मध्य प्रदेश के रहने वाले संजीव श्रीवास्तव यानि आपके प्यारे डब्बू अंकल एक वीडियो के चलते रातों रात स्टार बन गए थे.
This man dancing to Govinda’s ‘Aapke Aa Jane Se’ is the best thing you’ll see on the internet today. pic.twitter.com/NRrQqM1dU4
— Filmibeat.com (@filmibeat) June 1, 2018
इस वीडियो में वो गोविंदा के सुपरहिट गाने आपके आ जाने पर उन्हीं के जैसे डांस स्टेप करते दिखाई दिए थे. तब से लेकर अब तक उनकी लोकप्रियता का ग्राफ़ दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है.
हाल ही में उन्हें सलमान खान के शो ‘दस का दम’ में देखा गया था और अब उन्हें अपने आइडल डांसिंग लीजेंड गोविंदा से भी मिलने मौका मिल गया.
हाल ही में डांसिंग अंकल की मुलाकात डांस रियलिटी शो, ‘डांस दीवाने’ के सेट पर गोविंदा से हुई.
माधुरी दीक्षित इस शो की जज हैं और इस शो में गोविंदा स्पेशल जज बनकर आए थे. यहां भी डब्बू अंकल ने गोविंदा के साथ मिलकर अपनी बेहतरीन डांसिंग स्किल्स का नमूना पेश किया. दोनों को देख कर माधुरी भी स्टेज पर जा पहुंची.
इंडिया टुडे से बात करते हुए गोविंदा ने कहा, ‘मैं संजीव को धन्यवाद कहना चाहता हूं. अच्छा लगा मुझे. किसी ने मुझे ये वीडियो सेंड किया था. सुनीता को दिखाया. ये बहुत ही अच्छा था.’
चलो फ़ाइनली अंकल की इच्छा पूरी हो गई.