पिछले दिनों की बात है सुबह आंख खुली, तो एक अंकल अपने डांस से सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे थे. क्या बच्चा, क्या जवान और क्या बुज़ुर्ग हर कोई धड़ल्ले से उनका वीडियो शेयर किए जा रहा था. गोविंदा के गाने पर अपने पैर थिरकाते इस शख़्स का डांस लोगों को इतना भाया कि देखते ही देखते, वो इंटरनेट संसेशन बन गए. आम आदमी हो या मीडिया हर किसी के मन में बस एक ही सवाल था कि आखिर ये शख़्स है कौन, जो इस उम्र में डांसिग स्टार गोविंदा के स्टेप हूबहू कॉपी कर रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि उन डांसिग अंकल का नाम संजीव श्रीवास्ताव है और वो मध्यप्रदेश के एक कॉलेज में इलेक्ट्रानिक के प्रोफ़ेसर हैं. अपने साले की शादी में डांस करने वाले संजीव ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि देखते ही वो इंडिया के स्टार बन जाएंगे. यही नहीं, आम पब्लिक के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स भी संजीव का डांस देख उनके कायल हो गए.
Met @SunielVShetty Urf Mr Anna. was an amazing experience.
Touched by his warm welcome & humble personality#SanjeevShrivastava pic.twitter.com/s6FRQj6kdD— Sanjeev Shrivastava (@DabbutheDancer) June 3, 2018
इसके साथ ही उन्हें रिएलिटी शो और फ़िल्मों के ऑफ़र भी आने लगे हैं, जिस वजह से वो हाल ही में मुंबई भी गए थे. संजीव ने सोशल मीडिया पर सुनील शेट्टी के साथ फ़ोटो भी शेयर की है. पता नहीं इन डांसिग अंकल ने सब पर अपना कैसा जादू चलाया है कि मध्यप्रदेश के मुख़्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि संजीव श्रीवास्तव ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया, मानो या न मानो मध्यप्रदेश के पानी में कुछ तो ख़ास है.
हमारे विदिशा के भोपाल में कार्यरत प्रोफ़ेसर श्री संजीव श्रीवास्तव जी की ज़िंदादिली ने पूरे भारत में इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। मानो या ना मानो मध्यप्रदेश के पानी में कुछ तो ख़ास बात है… pic.twitter.com/8qM15uZVXF
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 1, 2018
प्रोफ़ेसर ने ट्वीट करते हुए ये भी कहा कि मुझे Swachh Mission By Vidisha Muncipal Corporation का अंबेसडर बनाया गया, साथ ही मुझे बॉलीवुड स्टार्स से भी तारीफ़े मिल रही हैं.
Thanx for this Love, Support & Honour given by VIDISHA. It’s a great privilege for me and my family. #DancingUncle #Dancing pic.twitter.com/enzrOSgWnb
— Sanjeev Shrivastava (@DabbutheDancer) June 2, 2018
वाकई इंटरनेट की दुनिया भी न कमाल है, अगर आप में टैलेंट है तो ये आपको रातों-रात सुपरस्टार बना देती है. लेकिन इन संजीव अंकल की हर बात ही निराली है.