दंगल के हिट होने से पहले ही फोगट बहनों का रोल करने वाली सना शेख़ और सान्या मल्होत्रा काफ़ी Popular हो गयीं थीं. इस वक़्त सोशल मीडिया पर दोनों के हज़ारों Followers हैं. फ़िल्म में भी जितना गीता बनी सना को तारीफ़ मिली, उतनी ही तालियां सान्या की एक्टिंग के लिए बजी.

सना के Instagram पर कई Followers हैं और हाल ही में उनकी पिक्चर्स देखते हुए एक मज़ेदार संयोग दिखा.
संयोग है ये:

सना और प्रियंका गांधी की शक्लें काफ़ी हद तक मिलती-जुलती हैं.

ख़ास कर दंगल के लिए बाल छोटे करवाने के बाद से सना की कई तस्वीरों में आप यंग प्रियंका गांधी की झलक देख सकते हैं.

हमने दोनों की कुछ तस्वीरें मैच करने की कोशिश की, तो दोनों काफ़ी हद एक-जैसी लग रही थीं.

दोनों की कद-काठी लगभग एक जैसी है.

बाल भी Curly और चेहरे का रंग भी मिलता है.

ये बात तो तय है कि प्रियंका गांधी के ऊपर या गांधी परिवार पर कोई भी फ़िल्म बनेगी, तो उसमें प्रियंका का रोल सना को ही मिलेगा.

डायरेक्टर्स सुन रहे हैं?





