400 से अधिक फ़िल्मों में काम कर चुके कॉमेडियन जगदीप की बेटी मुस्कान बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. कुछ दिनों पहले मुस्कान ने Quasar Thakore Padamsee द्वारा लिखित नाटक Mother Courage And Her Children से स्टेज डेब्यू किया.

मुस्कान को गाने का भी शौक है और वो डबिंग भी कर चुकी हैं. अब वो बॉलीवुड में अपनी क़िस्मत आज़माने वाली हैं. सूत्रों के मुताबिक मुस्कान, आमिर ख़ान के बड़े बेटे जुनैद के साथ डेब्यू करने वाली हैं.

गौरतलब है कि जावेद जाफ़री और नावेद जाफ़री, मुस्कान के सौतेले भाई हैं.

b’Source: Wikipedia’

जगदीप ने बॉलीवुड में कई यादगार रोल निभाए हैं. ‘शोले’ में सूरमा भोपाली का रोल तो सभी को याद होगा, वो मज़ेदार किरदार जगदीप ने ही निभाया था.

इसके अलावा जगदीप ने ‘दो बीघा ज़मीन’, ‘पुराना मंदिर’, ‘अंदाज़ अपना अपना’, ‘शहंशाह’, ‘चायना गेट’ जैसी कई फ़िल्मों में काम किया है.

Source: Mid Day