ये पब्लिक है और ये कुछ नहीं जानती है!

सिनेमा के गलियारों में इतने दिन से दीप-वीर की शादी के फ़ंक्शन्स ने खलबली मचा रखी थी. अब एक और मसालेदार बात सामने आई है. इसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. भले ही दीपिका और रणवीर की शादी 2018 में हुई है, लेकिन इनकी सगाई चार साल पहले ही हो गई थी.  

siasat

इस बात की पुष्टि ख़ुद दीपिका पादुकोण ने ‘Filmfare Magazine’ के एडिटर जितेश पिल्लई को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में की है. उन्होंने बताया, चार साल पहले यानि 2014 में ही हमने सगाई कर ली थी. उस वक़्त जितनी भी खबरें आई थीं, हमारी सगाई से जुड़ी वो अफ़वाह नहीं, बल्कि सच थीं. दीपिका आने वाले साल 2019 के Filmfare Magazine के कवरपेज पर नज़र आएंगी. 

हेलो 2019!!!🥳🥳🥳 @filmfare

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

आपको बता दें, कि 2016 में जब उनकी सगाई की ख़बरें आई थीं, तो इन सुर्खियों पर दोनों ने न तो अपनी सहमति जताई थी और न ही इससे इंकार किया था.

dawn

वैसे, दीपिका और रणवीर पिछले महीने ही इटली के लेक कोमो में शादी के बंधन में बंध गए थे. उनकी इस शादी में दोनों परिवारों के केवल 30 लोग और नज़दीकी दोस्त शामिल हुए थे. 

idiva

इसके बाद दीप-वीर ने बेंगलुरु और मुंबई में अपनी शादी का रिसेप्शन दिया था.

Source: indiatvnews