इटली में कुछ करीबियों और परिवार के सामने शादी करने वाले बॉलिवुड के न्यूली मैरिड कपल रणवीर और दीपिका भारत वापस आ गये हैं. ये तस्वीर मुंबई एयरपोर्ट की है, जिसमें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह काफ़ी ख़ुश दिखाई दे रहे हैं. दोनों ने ही एक दूसरे का हाथ पकड़ रहा है.
शादी-शुदा दुल्हन की तरह दीपिका ने मांग में सिंदूर लगा रखा है, पीच कलर के सूट और सिल्क के लाल बनारसी दुप्पटे में वो बेहद ख़ूबसूरत लग रही हैं. वहीं रणवीर ने क्रीम कलर के कुर्ते-पजामे के साथ रेड प्रिटेंड जैकेट पहनी हुई हैं.
1. एयरपोर्ट पर इन दोनों को देख फ़ैंस में ख़ुशी की लहर दौड़ गई.
2. दीपिका चुपके से कुछ कहना चाह रही हैं.
3. दीपिका के प्रति रणवीर का ये प्यार देख प्यार हो गया.
4. परफ़ेक्ट कपल.
5. ये दोनों एक-दूसरे के लिये ही बने हैं.
6. ये बंधन दिलों का बंधन.
7. रणवीर ने दीपिका के पापा को वादा किया है कि वो मरते दम तक उनकी बेटी की रक्षा करेंगे.
Awww….. कितने प्यारे लग रहे हैं न दोनों!
आपके लिए टॉप स्टोरीज़