बॉलीवुड एक्टर दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) 90 के दशक का बड़ा नाम हैं. ‘गुलाम’, ‘जो जीता वही सिकंदर’ और ‘कभी हां कभी ना’ जैसी कई यादगार फ़िल्मों का वो हिस्सा रहे हैं. हाल ही में उन्होनें एक इंटरव्यू में बताया कि वो क्यों शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) के साथ काम नहीं करना चाहते थे और कैसे फ़िल्म ‘कभी हां कभी ना’ (Kabhi Haan Kabhi Naa) का क्लाइमेक्स उनके कहने पर चेंज हुआ था. (Deepak Tijori Refused To Work With Shah Rukh Khan)

amazon

दीपक तिजोरी ने कहा, ‘मैं फ़िल्म कतई नहीं करना चाहता था. उस समय शाहरुख, कुंदन, अज़ीज़ मिर्ज़ा और सईद मिर्ज़ा एक टीम में थे. जिस तरह मैं, राहुल भट्ट, विक्रम भट्ट और पूजा भट्ट एक टीम में थे. जब मुझे पता चला कि ये लोग शाहरुख़ को हीरो की तरह लॉन्च करने वाले हैं. मैंने सोचा कि बॉस इधर खतरा है. मुझे इसमें इंवॉल्व नही होना.’

Deepak Tijori Refused To Work With Shah Rukh Khan

दीपक ने बताया कि उन्हें कुंदन शाह के साथ काम करना था. लेकिन इस फ़िल्म के हीरो शाहरुख थे. इसलिए वो फिल्म करने से हिचकिचा रहे थे. कुंदन ने उन्हें रोल के लिए अप्रोच किया. टालमटोली के बाद कुंदन ने कहा कि कम-से-कम स्क्रिप्ट पढ़ लो.

bollywoodhungama

ख़ैर, उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद फ़िल्म तो साइन कर दी. साथ में एक खेल भी कर दिया, फ़िल्म का क्लाइमेक्स चेंज करवा कर. दरअसल, असली कहानी में उनके किरदार की हीरोइन से शादी नही होती, बल्क़ि शाहरुख़ का क़िरदार इस मामले में लकी रहने वाला था. दीपक ने इसे बदलने का मशवरा दिया. कुंदन को उनकी बात जम गई. क्लाइमैक्स बदला गया.

दीपक बताते हैं कि फ़िल्म की रिलीज़ के बाद बहुत गालियां पड़ीं. लोगों ने कहा, ‘साला इसको क्यों मिल गई लड़की?’

कुछ भी रहा हो, मगर कभी हां कभी ना शाहरुख़ की सबसे अच्छी फ़िल्मों में से एक रही है. हां, दुख तो हमें भी है कि फ़िल्म की उतनी हैप्पी एंडिंग नहीं रही.

ये भी पढ़ें: जब नाश्ते के लिए मिलिंद सोमन ने छोड़ी ‘जो जीता वही सिकंदर’, बड़ा दिलचस्प है ये क़िस्सा