एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग फ़िल्म छपाक की शूटिंग में बिज़ी हैं. इस फ़िल्म की कहानी एक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की रियल लाइफ़ पर बेस्ड है. लेकिन छपाक रिलीज़ होने से पहले ही सुर्खियों में है. वजह है इंटरनेट पर लीक हो रहे इसके वीडियो. ये वीडियो फ़िल्म के सेट से लीक हो रहे हैं.
दीपिका पादुकोण ने कुछ दिनों पहले ही छपाक का फ़र्स्ट लुक पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शयेर किया था. इसमें उन्हें पहचान पाना लगभग नामुमकिन था. इस फ़िल्म में दीपिका के किरदार का नाम होगा मालती.

फ़िल्म में एक्टर विक्रांत मेसी भी लीड रोल में नज़र आएंगे. इसकी शूटिंग इन दिनों दिल्ली में चल रही हैं. यहीं से लगातार इस फ़िल्म के कुछ सीन इंटरनेट पर लीक किए जा रहे हैं. जैसे ये:
विक्रांत और दीपिका मार्केट में जाते हुए
दीपिका स्कूल यूनिफ़ॉर्म में
ऑटो रिक्शा से उतरते विक्रांत और दीपिका
फ़िल्म का एक रोमैंटिक सीन
कोर्ट जाती दीपिका
छपाक के ये वीडियो कौन लीक कर रहा है, फ़िलहाल इसका पता नहीं चला. इस फ़िल्म को मेघना गुलज़ार डायरेक्ट कर रही हैं. इसके अगले साल जनवरी में रिलीज़ होने की संभावना है.