Deepika Padukone: बॉलीवुड की सबसे अधिक फ़ीस चार्ज़ करने वाले एक्ट्रेस में से एक हैं दीपिका पादुकोण. उनकी फ़िल्मों का इंतज़ार लोग बेसब्री से करते हैं. मगर कई बार उनकी फ़िल्में रिलीज़ होने से पहले ही कन्ट्रोवर्सी से घिर जाती हैं. 

जैसे अब दीपिका की अपकमिंग फ़िल्म ‘पठान’ (Pathaan) को ही देख लीजिए. शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) के साथ दीपिका पादुकोण एक बार फिर से इस फ़िल्म पर्दे पर दिखाई देंगी. इसके गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर विवाद खड़ा हो गया. इसमें उनके कपड़ों को लेकर कुछ लोगों को आपत्ति थी, जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने वो सीन एडिट करने को कह दिया.

Pathaan
onmanorama

फ़िल्ममेकर्स ने भी बोर्ड के कहने पर और विवाद से छुटकारा पाने के लिए मूवी उनके कहे अनुसार कई कट्स लगाए हैं. ख़ैर ये कॉन्ट्रोवर्सी तो सुलझ गई, चलिए अब जानते हैं दीपिका की उन फ़िल्मों के बारे में जो विवादों का हिस्सा रही. 

ये भी पढ़ें: SRK Movies Controversy: पठान से पहले शाहरुख़ की इन 9 फ़िल्मों को लेकर भी हुआ था विवाद

1. पद्मावत (Padmaavat)

Padmaavat
Scroll.in

दीपिका पादुकोण की इस फ़िल्म का नाम पहले ‘पद्मावती’ था. इसे संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है, लेकिन इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान ही नाम को लेकर विवाद हो गया. करण सेना ने भंसाली को फ़िल्म की शूटिंग रोकने के लिए धमकाया भी. उन्हें लग रहा था कि मूवी में रानी पद्मावती की स्टोरी के साथ छेड़छाड़ या ग़लत ढंग से इस मूवी में दिखाया जाएगा. विवाद गहराने पर फ़िल्ममेकर्स ने इसका नाम ‘पद्मावत’ कर दिया था.

ये भी पढ़ें: दीपिका से पहले भी बॉलीवुड के इन 12 एक्टर्स ने पहने थे ‘भगवा’ रंग के ड्रेस, मगर तब बवाल ना मचा 

2. बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani)

pinkvilla

फ़िल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में पेशवा बाजीराव, उनकी पत्नी काशीबाई और मस्तानी की कहानी थी. इसमें लीड रोल रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण ने निभाया था. संजय लीला भंसाली (SLB) की इस मूवी को लेकर मराठी लोगों को कुछ आशंकाएं थीं. फ़िल्म में उनके चरित्र से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा और केस भी दर्ज हुआ. इसे SLB ने जीता, बाद में फ़िल्म भी हिट रही.

3. गोलियों की रासलीला राम-लीला (Goliyon Ki Rasleela Ram-Leela)

Goliyon Ki Rasleela Ram-Leela
pinkvilla

इस मूवी का रियल नेम ‘राम-लीला’ था, ये नाम भगवान राम से मिलता-जुलता है इसलिए बहुत से लोगों को इस नाम पर आपत्ति थी. इसलिए इसके नाम को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी हो गई. डायरेक्टर थे संजय लीला भंसाली और रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लीडिंग स्टार. इनके नाम हो गई FIR तो भंसाली ने फ़िल्म का नाम बदलकर ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ कर दिया.

4. गहराइयां (Gehraiyaan)

gehraiyaan controversy
koimoi

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फ़िल्म ‘गहराइयां’ भी विवाद का हिस्सा बन गई थी. एक सोशल मीडिया इंफ़्लूएंसर Freddy Birdy ने मूवी में दीपिका के आउटफ़िट पर कटाक्ष किया था. इस पर दीपिका ने भी उन्हें करारा जवाब दिया. इसके बाद इस पर ज़्यादा चर्चा नहीं हुई.

5. छपाक (Chhapaak)

chhapaak
amazon

मेघना गुलजार की इस मूवी में दीपिका पादुकोण ने एक एसिड अटैक सर्वाइवर का रोल प्ले किया था. इसमें विक्टिम की वक़ील को क्रेडिट नहीं दिया गया इसलिए मामला कोर्ट तक पहुंच गया. बाद में ये मामला भी सेटल हो गया था.

वैसे दीपिका जिस बेबाक अंदाज़ में अपने काम को जारी रखें हैं वो भी काबिले तारीफ़ है.