बॉलीवुड के सबसे बिंदास और बेबाक कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, आए दिन अपने रिलेशनशिप स्टेटस की वजह से सुर्ख़ियों में छाए रहते है. एक बार फिर बॉलीवुड की ये बिंदास जोड़ी सुर्ख़ियों में है.

दरअसल, दीपिका और रणवीर की एक ब्लैक एंड वाइट फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दोनों एक-दूसरे को Kiss करते नज़र आ रहे हैं. तस्वीर को ट्विटर पर दीपिका और रणवीर के फ़ैन पेज पर #DeepVeer हैशटैग के साथ शेयर किया गया है. फ़ोटो को देखकर ये पता लगाना मुश्किल है कि ये फ़ोटो कब और कहां खींची गयी.
#NewProfilePicMy entire existence got shook with this 🔥🔥🔥#DeepVeer Hawwwwwwwttttttttt pic.twitter.com/WUYtaCVbPK
— SãNa (@sana_arsh) August 14, 2017
वैसे तस्वीर को देखकर एक चीज़ तो साफ़ कही जा सकती है कि दीपिका और रणबीर की ये तस्वीर अभी की नहीं हो सकती, क्योंकि तस्वीर में रणबीर जिस लुक में नज़र आ रहे हैं, वो रणबीर के प्रज़ेंट लुक से मैच नहीं करता. NDTV की के मुताबिक, ‘साल 2015 में दीपिका और रणबीर ने वोग मैगज़ीन के लिए एक फ़ोटोशूट किया था, ये तस्वीर उस वक़्त की है.
Missing them 🌹🔥 #DeepVeer pic.twitter.com/XmeGGJOaGS
— We Love Deepveer (@welovedeepveer) August 16, 2017
बता दें कि कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान एक दीपिका को लेकर एक बड़ा ख़ुलासा करते हुए कहा था, ‘मुझे लगता है दीपिका पादुकोण बेस्ट किसर है.’