Deepika Padukone Upcoming Movies : बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हिंदी सिनेमा की सबसे अधिकतम फ़ीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने अपना बॉलीवुड का करियर साल 2006 में आई फ़िल्म ‘ओम शांति ओम’ से शुरू किया था, जिसमें उनके अपोज़िट शाहरुख़ ख़ान थे. अपने फ़िल्मी करियर में उन्होंने कई बार SRK के साथ ऑन-स्क्रीन पेयरिंग की है. हाल ही में उनकी किंग ख़ान के साथ फ़िल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफ़िस पर तहलका मचा रही है.
दीपिका एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो ख़ुद के लिए चैलेंजिंग रोल्स निभाना पसंद करती हैं. आइए आपको इस पॉपुलर एक्ट्रेस की कुछ अपकमिंग मूवीज़ के बारे में बता देते हैं, जिनका बजट 100 करोड़ से ज़्यादा का है.
ये भी पढ़ें: फ़िल्म ‘पठान’ के वो 5 बेहतरीन सीन, जिसने दर्शकों को ताली पीटने पर मजबूर कर दिया
1. जवान
एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख़ ख़ान की अपकमिंग फ़िल्म ‘जवान’ में उनके अपोज़िट लीड रोल निभाने के लिए दीपिका पादुकोण से बातचीत की है. रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि एक्ट्रेस ने अपना शूटिंग शेड्यूल पिछली साल 2022 में पूरा कर लिया था. इस मूवी में विजय सेतुपति, नयनतारा और सान्या मल्होत्रा भी होंगे. ये मूवी 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. मूवी 200 करोड़ के बजट में बनी है.
2. फ़ाइटर
दीपिका पादुकोण पहली बार एक्टर ऋतिक रोशन के साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार हैं. उनकी फ़िल्म ‘फ़ाइटर’ अगले साल 25 जनवरी 2024 को रिलीज़ होने वाली है, जिसे पठान मूवी के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. ये मूवी 250 करोड़ के बजट में बनी है और इसमें अक्षय ओबेरॉय और अनिल कपूर भी होंगे.
3. प्रोजेक्ट के
दीपिका पादुकोण, जो आजकल ‘पठान’ मूवी के चलते सुर्ख़ियों में हैं, वो जल्द ही प्रभास के साथ भी स्क्रीन शेयर करने वाली हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी अपकमिंग फ़िल्म ‘प्रोजेक्ट के’ 500 करोड़ के हाई-फ़ाई बजट में बनाई जा रही है. इसमें इन दोनों एक्टर्स के अलावा कृति सैनन और अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में होंगे. ये मूवी इस साल के अंत तक या 2024 की शुरुआत में रिलीज़ होगी.
ये भी पढ़ें: ये हैं वो 10 सटीक कारण जिनकी वजह से ‘पठान’ सिनेमाघरों में कर रही है ताबड़तोड़ कमाई
4. ब्रह्मास्त्र पार्ट 2: देव
अयान मुख़र्जी की फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दीपिका पादुकोण की मौजूदगी काफ़ी कयासों के बाद तब कन्फ़र्म हुई, जब ये मूवी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई. उन्होंने इसमें रणबीर कपूर की मां अमृता का रोल निभाया है. इसका दूसरा पार्ट अमृता और देव की लव स्टोरी दिखाएगा और बताएगा कि कैसे देव के ब्रह्माण्ड के सबसे पॉवरफुल शख्स बनने के जूनून ने पृथ्वी को क़रीब-क़रीब तबाह कर दिया था. जहां फ़िल्म का पहला पार्ट 410 करोड़ रुपए में बना था, वहीं मूवी का दूसरा पार्ट इससे भी ज़्यादा बजट में बनने की उम्मीद जताई जा रही है. अयान ने बताया था कि उनकी ये मूवी दिसंबर 2025 में रिलीज़ होने की संभावना है.
5. सिंघम अगेन
दीपिका पादुकोण फ़िल्ममेकर रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स जॉइन करने के लिए बिल्कुल रेडी हैं. अपनी फ़िल्म सर्कस के गाने की लॉन्चिंग के दौरान रोहित शेट्टी ने अपनी अपकमिंग फ़िल्म ‘सिंघम अगेन’ में दीपिका पादुकोण के हीरोइन बनने की बात कंफ़र्म की थी. पादुकोण फ़िल्ममेकर के कॉप यूनिवर्स में पहली फ़ीमेल पुलिस अफ़सर की भूमिका निभाएंगी. बताया जा रहा है कि मूवी का बजट 100 करोड़ से काफ़ी ज़्यादा होगा.