एक और बार इंटरनेट ने दिखा दिया कि वो किसी का सगा नहीं होता. जहां मौका मिला, किसी की भी खिंचाई करने से पीछे नहीं हटता है. 

 

 ऐश्वर्या की पर्पल लिपस्टिक का जो मज़ाक उड़ाया गया था, उसके बाद वो पर्पल लिपस्टिक अमर हो गयी है, अबकी बार लोगों हत्थे चढ़ीं हैं दीपिका पादुकोण और वजह है उनका ब्लैक गाउन.

 

 स्क्रीन अवॉर्ड के रेड कारपेट पर दीपिका नज़र आयीं इस ब्लैक गाउन में. इस ड्रेस को गौरी नैनिका ने डिज़ाइन किया है. इस पर लोगों ने अपना सारा ह्यूमर Meme के रूप में दिखा डाला. देखिये कैसे उड़ाई जा रही है दीपिका की ड्रेस की खिल्ली.